You can buy digital gold from home : सोने के उतार चढ़ाव से बचने का शानदार अवसर

Avatar photo

Updated on:

You can buy digital gold from home

You can buy gold from home ( घर बैठे सोना खरीदें) : आज धनतेरस है तो लोग आज बाज़ार में जाकर सोना चाँदी ख़रीदने की परम्परा को ज़रूर निभाने जाते हैं क्योंकि धनतेरस के दिन सोना ,चांदी ख़रीदना शुभ माना जाता है लेकिन अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में सोना ख़रीदने का तरीक़ा भी बदल चुका है अब आपको सुनार के पास जाकर ही सोना लेने की ज़रूरत नहीं है

अब आप घर बैठे भी डिजिटल गोल्ड ले सकते हैं जो की आज लोगों के बीच में काफ़ी फ़ेमस है बस अब आप फ़ोन के ज़रिए आसानी से सोने को ख़रीद सकते हैं, स्टोर कर सकते हैं और बेच भी सकते हैं तो अब आपको बताते हैं कैसे घर बैठे सोना खरीद (Buy gold from home ) सकते हैं कई तरीको से

PhonePe पर खरीदें सोना

आपने फ़ोन पे का नाम तो ज़रूर सुना होगा फ़ोन पे एक डिजिटल पैमेंट प्लेटफ़ॉर्म है जो यूज़र्स को पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है यहाँ पर अब सिर्फ़ एक रुपये से गोल्ड ख़रीद सकते हैं फ़ोन पे पर ख़रीदा गया सोना बेहद सुरक्षित रहता है और यूज़र अपनी ज़रूरत के हिसाब से कभी भी सोने को बेच भी सकता है

gold

PayTM भी दे रहा सोना खरीदने का मौका

PayTM के बारे में घर घर में लोग जानते हैं PhonePe की तरह ही पेटीएम पर भी आप सोना ख़रीद सकते हैं PayTM के साथ मिलकर 99%  शुद्ध डिजिटल गोल्ड ख़रीद सकते हैं ऐसा ऑफ़र पेटीएम आपको दे रहा है आप गोल्ड होल्डिंग भी कर सकते हैं जब कभी भी ख़रीद और बेच भी सकते हैं यहाँ तक कि आप उसकी फिजिकल डिलिवरी भी ले सकते हैं पेटीएम से भी आप घर बैठे सोना खरीद सकते हैं (Buy gold from home )

गूगल पे पर भी गोल्ड खरीदने का मौका

गूगल का गूगल पे MMTC-PAMP  के साथ मिलकर 99% कैरेट सोने को डिजिटल रूप में ख़रीदने बेचने और एक्सचेंज करने की सुविधा देता है आपके द्वारा ख़रीदा गया सोना डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा और आप इसे कभी भी बाज़ार मूल्य के हिसाब से  लिक्विडेट (बेच) कर सकते हैं तो आप गूगल पर भी घर बैठे सोना खरीदें (Buy gold from home )

Airtel Payments bank पर भी सोना खरीदने का विकल्प

एयरटेल की सिर्फ सिम नहीं आती एयरटेल सोना बेचने का भी काम करता है एयरटेल पैमेंट्स बैंक ने Safe Gold के साथ मिकलर Digital Gold ख़रीदने की सुविधा दी है Airtel Thanks App को गूगल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसके ज़रिए आप सिर्फ़ कुछ ही मिनटों में 24 कैरेट शुद्ध सोने को ख़रीद सकते हैं निवेश का यह सोना बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए सेफ गोल्ड की तरफ़ से सुरक्षित रखा जाता है तो आप घर बैठे सोना खरीदें (Buy gold from home )

Amazon Pay पर सोने का सुनहरा अवसर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जैफ बेजॉस की कंपनी अमेजॉन भी सोना ख़रीदने का ऑप्शन देती है ये ऑप्शन आपको मिलेगा ऐमजॉन पे पर यहाँ पर यूज़र्स अपने अकाउंट से सोना ख़रीद सकते हैं और जिनके पास एमजॉन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है उनके लिए कुछ ख़ास ऑफ़र यहाँ पर दिए गए हैं

और नॉन प्राइम ग्राहकों के लिए 1 फ़ीसदी कैश बैक ऑफ़र भी यहाँ पर मिल सकता है तो आप अमेज़न पर घर बैठे सोना खरीदें(Buy gold from home)

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment