Apple is growing day by day in India (भारत में एप्पल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है) : दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple का भारत में कारोबार लगातार बढ़ता चला जा रहा है न केवल भारत में इसके ग्राहकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है बल्कि Apple का भारत से एक्सपोर्ट भी तेजी से बढ़ रहा है और यह एक्सपोर्ट 50,455 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है ये आंकड़ा पिछले छह महीने का है
Table of Contents
सितंबर तक छह महीनों में भारत से Apple का निर्यात के 30 फ़ीसदी तक बढ़ा है फ़ाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अमेरिकी कंपनी Apple ने भारत से 84,091 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया था संभावना है कि इस साल निर्यात और भी ज़्यादा बढ़ सकता है
अमेरिका-चीन तनाव का फायदा भारत को
अमेरिका और चीन के बीच में तनाव से Apple कंपनी के लिए प्रॉब्लम खड़ी हो रही थी कंपनी को रिस्क बढ़ रहा था जिसको लेकर चीन में बिज़नेस की ग्रोथ भी धीमी हुई ऐसे में Apple चीन के ऊपर अपनी निर्भरता को घटाने में हासिल करने के लिए भारत की तरफ अपना रुख करती है और इसी वजह से आईफोन भारत में अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है और अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को एक्सपेंड कर रहा है इसके लिए कंपनी को केंद्र सरकार से सब्सिडी का फ़ायदा भी मिला है
टाटा का साथ Apple कर रही कमाल
भारत में Apple कंपनी टाटा के साथ भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करती है पिछले छह महीनों में टाटा ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने 14,289 करोड़ रुपये के iPhone को एक्सपोर्ट किया ये भारत से आईफोन एक्सपोर्ट से कुल आईफोन निर्यात का 20 पर्सेंट ज़्यादा है टाटा ने पिछले साल विस्ट्रॉन कॉर्प का इंडियन प्लांट जो कि कर्नाटक में है उसे खरीद लिया था इसके अलावा ताइवान की फ़ेमस कंपनी फॉक्सकॉन टेक और पेगाट्रॉन भी भारत में Apple के लिए मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है
Apple को भारत से है बहुत आशा
Apple कंपनी की स्ट्रैटेजी में भारत ऊपर है Apple के लिए भारत में अभी भी बहुत गुंजाइश है क्योंकि भारत में मोबाइल का विशाल बाज़ार है उसमें Apple अपने आपको और भी ज़्यादा एक्सपेंड करने के लिए तैयार कर रहा है हालाँकि अभी Apple का भारत के मोबाइल बाज़ार में सिर्फ़ 7 फ़ीसदी का ही हिस्सा है लेकिन उसको भारत में अभी और तेजी से ग्रो करने के अवसर दिखते हैं
भारतीय बाज़ार में बाक़ी की हिस्सेदारी में सैमसंग के अलावा चाइनीज़ कम्पनियों जिसमें श्याओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं इसी वजह से Apple के CEO टिम कुक का भारत पर लगातार फ़ोकस बढ़ रहा है अब और बड़ी संभावना यह भी है कि हो सकती है
कि Apple अपने और भी एक्सक्लूसिव स्टोर भारत में खोले पिछले साल Apple ने अपने दो एक्सक्लूसिव स्टोर भारत में खोले थे जिसमें सबसे पहले मुंबई उसके बाद मैं दिल्ली में स्टोर खोला गया (Apple is growing day by day in India) इसलिए भारत में एप्पल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है
भारत में एक्सपोर्ट से लेकर ब्रिकी सभी में बढ़त
अमेरिका की कॉमर्स मिनिस्ट्री के अनुसार फ़ाइनेंशियल ईयर 2024-25 के डेटा के अनुसार पहले पाँच महीनों में इंडिया ने अमेरिका को 24,207 करोड़ रुपए के स्मार्टफ़ोन एक्सपोर्ट किए इससे ज़्यादातर हिस्सेदारी Apple की रही पिछले पाँच साल के डेटा पर गौर करें तो भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने से पहले अमेरिका को भारत का सालाना स्मार्टफ़ोन एक्सपोर्ट सिर्फ़ 43.71 करोड़ रुपए का था और इन पिछले पाँच सालों के अंदर इसमें 554 गुना का उछाल आया है