SBI PO Recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती में 600 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इनमें से बैकलॉग के लिए 14 पद आरक्षित है और रेगुलर के लिए 586 पद है।
इस भर्ती के लिए आज से ही यानी 27 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो भी उम्मीदवार एसबीआई भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं या SBI बैंक में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह काफी अच्छा मौका है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा पूरी की जाएगी। आवेदन शुल्क ,आयु सीमा और बाकी सारी जानकारी आपको आगे के आर्टिकल में मिलेगी तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
SBI PO भर्ती में आवेदन वाले उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में ज्ञात होना चाहिए जिससे वह समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 27 दिसंबर 2024 है और आवेदन प्रक्रिया अंतिम होने की तिथि 16 जनवरी 2025 है।
आयु सीमा
SBI PO भर्ती में आवेदन वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
SBI PO भर्ती में आवेदन वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क है और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क है।
शैक्षणिक योग्यता
SBI PO भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है और जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर में है वह उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
SBI PO भर्ती में आवेदन वाले उम्मीदवारों को चार चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा सबसे पहले उम्मीदवारों का प्रीलिम्स एग्जाम लिया जाएगा फिर उसके बाद मैंस एक्जाम में सफल होने वाले चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
वेतन
SBI PO भर्ती में आवेदन वाले उम्मीदवारों को वेतन 48,480 – 85,920 रुपए हर माह दिए जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा
- यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।
- इस परीक्षा की अवधि 1 घंटे की है।
- इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज से 40 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 30 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे
मेन्स एग्जाम
- इस परीक्षा में कंप्यूटर एप्टीट्यूड और रिजनिंग से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में कुल मार्क्स 200 होंगे और पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- इंटरप्रिटेशन और डाटा एनालिसिस से 30 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 20 प्रश्न और इकोनॉमी /बैंकिंग नॉलेज /जनरल अवेयरनेस से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
SBI PO भर्ती में ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को एक बार चेक करके सब्मिट करें
और इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रखें और इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।