Railway Recruitment 2024
अगर अगर आप 10वीं पास और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको अप्रेंटिस के माध्यम से 5066 पदों पर form भरने का मिला है मौक़ा इस पद पर form भरने की शुरुआत आज से हो चुकी है इस form को भरने के लिए आपके पास 10वीं में 50 Percentage से ज़्यादा अंक होने चाहिए साथ ही संबंधित trade में ITI certificate होना चाहिए
Education Qualification के लिए अभिव्यक्ति का 10वीं pass होना बेहद ज़रूरी है और 10वीं 50 फ़ीसदी अंक आवश्यक हैं साथ ही संबंधित trade में ITI का certificate आवेदक के पास अवश्य होना चाहिए जिसके माध्यम से आवेदन इस नौकरी को पा सकता है आवेदक की उम्र 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम 24 वर्ष की आयु यहाँ पर मान्य की गई है साथ ही OBC वर्ग में अगर आप आते हैं तो आपकी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी वहीं SC और ST के आवेदक के लिए 5 साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी इस form को भरने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये fees देनी होगी लेकिन SC, STऔर महिला उम्मीदवारों को इस form को भरने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है
Railway Recruitment 2024 Process
selection की Process merit basis par होगी merit में नाम आने के बाद आपको अप्रेंटिस की रेलवे में jo naukri निकली हैं उसमें आपको मौक़ा मिलेगा
आवेदन 23 सितंबर 2024 से शुरू होंगे और 22 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे
आख़िर स्टाइपेंड कितना होगा
रेलवे द्वारा निकाली गई 5066 पदों परअप्रेंटिस की इस naukri par स्टाइपेंड भारत सरकार के द्वारा जारी नियमों के अनुसार आवेदक को मिलेगा
Railway Recruitment 2024 Apply
आवेदक को सबसे पहले रेलवे की Official website par जाना होगा जहाँ home page पर दिए गए link पर log In करना होगा यहाँ पर जो form में Details माँगी जा रही है उन Details को अच्छी तरीक़े से भरे इसके बाद में registration के समय उम्मीदवार का Aadhaar card number माँगा जाएगा उम्मीदवार को 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा और documents की स्टाइपेंड की copy को upload करना होगा और form जब भर जाए तो इसका Print out निकालकर अपने पास अच्छी तरीक़े से रखें