परफ्यूम बाजार में हैं नौकरी के कई विकल्प, कहाँ से करें कोर्स.…जानिए सारी जानकारी

Avatar photo

Updated on:

perfumery course

Perfume लगाना किसे नहीं पसंद जब भी हम घर से तैयार होकर निकलते हैं थोड़ा सा Perfume लगाने से ही हमारे व्यक्तित्व में एक खुशबू जुड़ जाती है और ये खुशबू लोगों को बहुत आकर्षित करती है और आज कल तो Perfume का Market बहुत ही ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है पूरी दुनिया में बड़े -बड़े Brands हजारों ,लाखों रुपयों के Perfume का व्यापार कर रहे हैं

लेकिन आपने कभी सोचा है कि आप भी परफ्यूम की दुनिया में एक Job पा सकते हैं जो कि एक बहुत ही रोचक क्षेत्र है जिसमें न सिर्फ़ खुशबू है बल्कि Creativity भी बहुत है तो चलिए इस article के द्वारा हम आपको बताते हैं कि Perfume की दुनिया में कैसे अपनी एक जगह बना सकते हैं

भारत पूरी दुनिया भर में Perfume का एक बहुत बड़ा बाजार है आपने Uttar Pradesh के कन्नौज के बारे में तो ज़रूर ही सुना होगा ये इतिहास के बहुत पुराने इत्र बाजार के तौर पर दुनिया भर में यहाँ का इत्र दुनिया के हर क्षेत्र में पहुँचता है Perfume का बाजार सिर्फ़ सुगंध से नहीं भरा है बल्कि इसमें कई रंग भी शामिल है इसमें आपकी Creativity और आपकी Chemistry बहुत ज़्यादा झलकनी चाहिए और 1 आकर्षक Career विकल्प हो सकता है आपके लिए

क्या है परफ्यूमरी ?

परफ्यूम एक मिश्रण है, इसमें Science और Arts दोनों समाहित है Perfume अलग -अलग फूलों और सामग्रियों से मिलाकर बनाया जाता है
कहा जाए तो Perfume में Chemistry , Arts or Creativity तीनों का अटूट संगम होना चाहिए. इस क्षेत्र में शुरुआत में आपको 30,000-50 हजार रुपए मिल सकते हैं लेकिन इस Feild में सबसे ज़्यादा अवसर विदेश में हैं

कैसे करें पढ़ाई

देश में बहुत सारे Institute आपको Perfume के Course करवा सकते हैं जहाँ से आप इस क्षेत्र के बारे में Skills and Knowledge दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपका Science से 12th पास करना बेहद ज़रूरी है,  MSC In Chemistry भी Degree धारक भी इस field में Career बना सकते है पढ़ाई के बाद एक साल की Training भी करनी होती है,

इस क्षेत्र में course आपको मुंबई University में कन्नौज का Fragrance and Flavour development center यह मुंबई का ही Institute of Chemical Technology और विजी वेज कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स ,साइंस एंड कॉमर्स , मुंबई साथ में ही Dehradun में Forest Research Institute भी इस क्षेत्र में उपलब्ध करवाता है

चाहिए जरूरी स्किल्स

इस में अपना Career बनाने के लिए आपको Chemistry की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि Fragrance आख़िर किस तरीक़े से बनी है उसमें किन Chemicals का उपयोग किया है ये सारी बातें आपको Chemistry की Basic Knowledge होगी तभी आप अच्छे से Skills को समझ पाएंगे आपके अंदर Creativity का होना भी बेहद ज़रूरी है

आप अलग -अलग Indians किस तरह एक नई खुशबू का ईजाद कर सकते हैं ये creativity आपके अंदर होनी चाहिए आपको सूँघने की समझ होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप ये पता कर सकते हैं कि आख़िर इस व्यक्ति को किस तरीक़े की खुशबू पसंद है उसके हिसाब से आप Perfume बना सकते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में हर रोज़ नई खुशबू का ईजाद होना बेहद आवश्यक है क्योंकि लोग तरह-तरह की खुशबू को पसंद करते हैं

और इन खुशबुओं को महसूस करते हैं आपको Trend की भी जानकारी होना ज़रूरी है एक परफ़्यूमरी को ना सिर्फ़ Trend और Creativity , Skills की ज़रूरत है बल्कि उसको Management और Business Skills का भी ज्ञान होना ज़रूरी है जिससे कि आप Product की लागत इसकी Supply Chain Management और Market की Demand के हिसाब से आप Perfumes को बना सकते हैं

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment