Phone Pay Work From Home
आप काम की तलाश में है लेकिन आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आपके लिए है घर बैठे अच्छी नौकरी का बेहतरीन मौक़ा और ये मौक़ा दे रही है देश की UPI Transaction की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक PhonePe फोन पे का नाम तो आपने सुना ही होगा.
फ़ोन पे देश की भरोसेमंद कम्पनियों में से एक है इस कंपनी के द्वारा आप और हम ऑनलाइन Transaction करते हैं. अगर आप भी घर बैठे फ़ोन कंपनी में वर्क फ्रोम होम करना चाहते हैं तो हम देंगे सारी जानकारी. इस नौकरी में कोई भी स्टूडेंट ,ग्रैजुएशन पास व्यक्ति या महिला इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
लेकिन Job में आपको करना क्या होगा ? हम आपको बता दें जब भी आप Online Transaction करते हैं तो कभी कभार पैसा अटक जाता है मतलब की पैसा कट गया लेकिन सामने वाले के पास नहीं पहुँचा तो ऐसी स्थिति में आप कस्टमर केयर को कॉल करते हैं और आपकी बात कस्टमर केयर रिप्रजेंटेटिव से होती है जो समस्या का समाधान करते हैं तो यही काम आपको घर बैठे इस नौकरी के माध्यम से करना होगा.
Phone Pay Work From Home इस नौकरी की पात्रता
इस जॉब के लिए सबसे पहले आपको एक फ़ॉर्म भरना होगा अगर आपका फ़ॉर्म का चयन कंपनी करती है तो उसके बाद आपको 40 हज़ार रूपये तक Salary मिल सकती है लेकिन अगर आपकी Qualification थोड़ी कम है तो आपको 25 हज़ार रुपये तक भी मिल सकते है लेकिन जैसे -जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपकी परफोर्मेंंश अच्छी होगी, आपका काम अच्छा होगा तो कंपनी आपकी सैलरी को बढ़ा भी सकती है
Phone Pay Work From Home जॉब के लिए आवेदन की प्रक्रिया
Work From Home Job के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फ़ोन पे कि Official Website पर जाना होगा इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपको कई प्रकार की जॉब वैकेंसी मिल जाएगी. जिसमें फिल्टर लगातार वर्क फ़ॉर्म होम जॉब सर्च करें सर्च करने के बाद आपको वर्क फ्रोम होम जॉब में वैकेंसी दिखाई देंगी जिनके ऊपर Click कर सकते हैं जॉब की डिस्क्रिप्शन अच्छी तरीके से पढ़ें जैसे की काम क्या करना होगा, आदि अप्लाई बटन पर क्लिक करके आपको लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद आप को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है
यहाँ पर आपसे जो भी डॉक्युमेंट्स माँगे जाते हैं जैसे कि पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो, अंक सूची, आधार इन सारे दस्तावेजों को आपको अपलोड करना है इंटरव्यू में आपसे आपके बारे में सवाल किए जा सकते हैं आपकी शिक्षा के बारे में कुछ प्रश्न किये जाएंगे आप कहाँ रहते हैं क्या करते हैं क्या करना अच्छा लगता है इत्यादि सवालों के साथ आपके इंटरव्यू को पूरा किया जाता है. इंटरव्यू लेते वक़्त कंपनी आपके कम्युनिकेशन स्किल को चेक करेगी अगर आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होगा तो आपको सिलेक्ट किया जा सकता है जिसके बाद में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और आपको घर बैठे नौकरी मिल जाएगी
इस जॉब के लिए आपके पास एक तक एंड्रोइड फोन होना भी जरुरी है