National seeds corporation : (NSCL) की स्थापना मार्च 1963 में आधार और प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए की गई थी एनएससी की स्थापना देश में उद्योग को बढ़ावा के लिए और गुणवत्ता पूर्ण बीजों और अन्य किसी सेवाओं की आपूर्ति के माध्यम से किसानों की समृद्धि में योगदान देने के साथ-साथ कृषि उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी
एनएससी गुणवत्ता पूर्ण बीजों का उत्पादन करता है नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है इन पदों में मैनेजर ,मैनेजमेंट ट्रेनी जैसे कई पद शामिल हैं जो भी इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार और योग्यता रखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, उम्मीदवार 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और इसकी भर्ती परीक्षा संभावित तारीख 22 दिसंबर को तय की गई है
शैक्षणिक योग्यता (NSCL)
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उनकी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/ आईटीआई /डिप्लोमा /बीकॉम/ ग्रैजुएट/ बीई/ बीटेक /बीएससी (एग्रीकल्चर) से , MBA/PG डिग्री /डिप्लोमा /पर्सनल मैनेजमेंट /LLB /लेबल वेलफेयर/ एमएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए या उम्मीदवार के लिए किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ स्नातक और अकाउंट के लिए बीकॉम में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए
रिक्त पद(NSCL)
प्रशिक्षु (कृषि) -49
प्रशिक्षु(विपणन)-33
प्रशिक्षु(मानव संसाधन)-16
प्रबंधन प्रशिक्षु (विद्युत इंजीनियर)-01
सहायक प्रबंधक (सतर्कता )01
उप महाप्रबंधक (सतर्कता) 01
वरिष्ठ प्रशिक्षु (सतर्कता) 02
और भी ऐसे कई पद हैं जो NSCL द्वारा निकाले गए हैं कुल पद 188 निकाले गए हैं
आयु सीमा
यहां NSCL में सभी पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है जिसमे ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है ,असिस्टेंट मैनेजर के लिए अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है ,डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम 50 साल रखी गई है और वहीं पर अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है
चयन प्रक्रिया
यहां NSCL की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरण में रखी गई है और इस भर्ती के लिए यह तीनों चरण में पास होना जरूरी है यहां पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू यह प्रक्रिया रहेगी NSCL भर्ती के लिए
वेतन
NSCL भर्ती में वेतन 24,616 – 1,41,260 रुपए हर माह मिलेगा और डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे
NSCL भर्ती के लिए आवेदन करें
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्यता रखते हैं वह उम्मीदवार इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर होम पेज के करियर टैब पर क्लिक करें और टैब करके एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें और जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अपलोड करके अपने फार्म को जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास जरूर रखें