पटाखों से होने प्रदूषण से कैसे बचें,डॉक्टर बता रहे बचाव के तरीके 

Avatar photo

Updated on:

smoke from fireworks

पटाखे से होने वाले धुआं से कैसे बचाएं (How to avoid the smoke from fireworks) : दिवाली खुशियां और रोशनी का त्यौहार है दिवाली का त्योहार ऐसा त्योहार  है जिसका इंतजार बच्चों से बूढ़े लोग सभी हर साल करते हैं यह  त्योहार मिठाई और पटाखे के बिना अधूरा लगता है पटाखे चलाना हर किसी को पसंद है पर पटाखों से थोड़ी देर के लिए ही खुशी मिलती है पर पटाखे से होने वाला धुंआ हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है पटाखों के शोर से पक्षी, जानवर के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है पटाखे पर्यावरण के लिए भी बहुत हानिकारक है

पटाखे से होने वाला धुआं और शोर सभी की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है पटाखे से होने वाला धुआं पर्यावरण में जाकर घुलता है और पटाखे जलने के बाद सल्फर ,जिंक, कॉपर जैसे खतरनाक केमिकल्स हवा में फैल जाते है फिर वह सांस के जरिए हमारे स्वास्थ्य को बिगाड़ते हैं अथवा हमारे फेफड़ों के लिए भी बहुत ही ज्यादा हानिकारक है

यह केमिकल्स पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं पटाखे चलाने से कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं कहीं आग लगी है किसी का हाथ जला है कोई अपंग हो गया है 

पटाखे में है खतरनाक केमिकल्स जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते हैं

  • एल्युमिनियम – एल्युमिनियम  किसी भी चीज को जल्दी जलने की प्रक्रिया में मदद करता है 
  • चारकोल- चारकोल का उपयोग धातु में ईंधन के रूप में, औद्योगिक ईंधन के रूप में ,बारूद निर्माण के लिए ,फिल्ट्रेशन के लिए ,आदि के लिए किया जाता है
  • बेरियम नाइट्रेट – इससे हरे रंग की चिंगारी निकलती है 
  • पोटेशियम नाइट्रेट – यह ऑक्सिडाइजर के रूप में काम करता है और विस्फोट के लिए ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है 
  • कॉपर कंपाउंड्स – यह नीला रंग पैदा करती है 


और यह सभी जब केमिकल्स जलते हैं तो बहुत जहरीला धुआं छोड़ते हैं जो वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं और इसे गंभीर बीमारियां भी होती है  पटाखे से होने वाला धुआं(smoke from fireworks) हमारे शरीर में कई गंभीर बीमारियां पैदा करती है

पटाखे हमारे स्वास्थ्य को कई तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं 

पटाखे जलने से बहुत ज्यादा शोर होता है और उनके जलने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी रहता है और जो व्यक्ति पहले से बीमार है उसकी हालत और ही ज्यादा खराब होती है और पटाखों का जहरीला धुंआ नई बीमारी भी पैदा करता है व्यक्ति को एलर्जी है धूल – धुआं से उनकी सेहत को तो यह बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं 

 पटाखे से होने वाले धुआं
पटाखे से होने वाले धुआं (smoke from fireworks)

पटाखे में होने वाले केमिकल्स का असर हमारे शरीर पर कई तरीके से प्रभाव डालता है 

  • कैडमियम-यह ब्लड में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम कर देता है जिससे एनीमिया भी हो सकता है 
  • सोडियम यह हवा के संपर्क में आने पर जलन या घाव का कारण बन सकता है 
  • मैग्नीशियम मैग्नीशियम के धुएं के कारण सिर दर्द खांसी और बुखार भी हो सकता है 
  • कॉपर यह श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है


डॉ. एस. जेड .जाफरी (पल्मोनोलॉजिस्ट और एल्जर्जिस्ट) इंदौर

के द्वारा कहा गया है की दिवाली पर कम से कम पटाखे जलाने की कोशिश करें ताकि आपके स्वास्थ्य को नुकसान ना हो और मास्क जरूर पहनें, जहां पटाखे जलाए जा रहे हो वहां न जाए और अस्थमा के मरीज इनहेलर का इस्तेमाल जरूर करें बच्चों को घर में रहने को कहे और घर की खिड़की दरवाजे बंद रखें क्योंकि पटाखे हमें हर तरीके के नुकसान ही पहुंचाते हैं और पटाखे से होने वाले धुआं(smoke from fireworks) से अपने आप को बचाएं

बच्चों को पटाखों के होने वाले नुकसान से कैसे बचाएं

  • बच्चों को पटाखों के होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान में रखना जरूरी है
  • अगर हो सके तो बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे
  • उनको बाहर जाने से रोकने के लिए उनका ध्यान बांटने के लिए उनके स्थान फन एक्टिविटीज करें उनके साथ खेले 
  • अपने शहर की एयर क्वालिटी को चेक करते रहें अगर यह मानक PM2.5 से ऊपर होता है तो घर में एयर प्यूरीफायर रखें 
  • बच्चों को पटाखे से दूर रखें पटाखों से होने वाले धुंए और होने वाले शोर से बचाएं
  • बच्चों को तेज आवाज वाले पटाखे और पटाखे से होने वाला धुआं (smoke from fireworks)वाले पटाखे न चलाने दें

अस्थमा के मरीजों के लिए पटाखों का धुंआ बहुत ज्यादा खतरनाक है WHO के द्वारा, पूरी दुनिया में तकरीबन 33 करोड़ 90 लाख लोग अस्थमा से पीड़ित हैं साल 2016 में पूरी दुनिया में अस्थमा के कारण 417,918 मौतें हुई हैं वही ग्लोबल अस्थमा रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में लगभग 3.5 करोड़ अस्थमा की पेशेंट हैं और अस्थमा के मरीजों के लिए वायु प्रदूषण तो बहुत ज्यादा ही खतरनाक है इसलिए उनको पटाखों से दूर ही रहना चाहिए और पटाखे से होने वाले धुआं (smoke from fireworks)से अपने आप को बचाएं

अस्थमा के मरीज को दिवाली जैसे त्यौहार में सावधानियां बरतनी चाहिए

  • जो लोग अस्थमा से पीड़ित हैं उन्हें पटाखों से दूर ही रहना चाहिए
  • अगर आसपास पटाखे जल रहे है तो घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें 
  • आपको इनहेलर की जरूरत पड़ती है तो दिवाली के दिन उसे विशेष रूप से हर वक्त अपने साथ रखें 
  • दिवाली के समय घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले 
  • अगर आपको सांस लेने में कुछ ज्यादा परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से जाकर मिले  ऐसी कुछ सावधानियां से आप अपने आप को कई हद तक बच सकते हैं और पटाखे से होने वाले धुआं(smoke from fireworks) से अपने आप को बचाएं

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment