New Rule Change 2024 : कल एक नवंबर है और महीने की पहली तारीख़ से कुछ नियमों में बदलाव अक्सर होते रहते हैं तो कल से कौन से होंगे कुछ बड़े बदलाव जिन पर रखना है आपको ध्यान और आपकी ज़िंदगी पर पड़ेगा इनका असर इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्रेडिट कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट और LPG के दाम सभी में 1 नवंबर से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं (new rule change 2024) या जिनकी संभावना हैं तो सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी
New Rule Change 2024 :
CNG PNG और ATF के दामों में होगा बदलाव
तेल कारोबार की कंपनियां हर महीने की पहली तारीख़ को LPG गैस सिलेंडर की क़ीमतों में कुछ बदलाव करती हैं तो इसी के साथ CNG PNG के अलावा ATF के दामों में भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं
बीते कुछ महीनों से हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली थी और इस बार भी क़ीमतें कम किए जाने से फेस्टिव की उम्मीद मार्केट को लगी है इसके अलावा CNG और PNG के दामों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है
गैस सिलेंडर के दामों पर होगा असर
हर महीने की पहली तारीख़ को पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर के दामों में कुछ बदलाव करती है और नए रेट लागू कर देती हैं इस बार भी उम्मीद लगायी जा रही है कि एक नवंबर को कुछ क़ीमतों में संशोधन हो सकते हैं इस बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमतें घटने की उम्मीद हर गृहिणी को है जो कि लंबे समय से नहीं बदली गई है
वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो 19 किलोग्राम के सिलेंडर की क़ीमत जुलाई महीने में कुछ घटायी गई थीं लेकिन इसके बाद लगातार तीन महीने से इसमें बढ़ोतरी हो गई
ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा चेंज
अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फ़ैसला लिया इस फ़ैसले के तहत अब एक नवंबर से ट्रेन टिकट एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड का समय 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है मतलब जहां एडवांस में टिकट 120 दिन पहले करवा सकते थे अब वो सिर्फ 60 दिन पहले ही संभव हो पाएगा
इस बदलाव का उद्देश्य टिकट ख़रीद प्रक्रिया को मैनेज करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है मतलब कि इससे पहले जब भी आप ट्रेन का टिकट बुक करते थे तो आप 120 दिन पहले कर सकते थे लेकिन अब इसकी अवधि को कम करके 60 दिन कर दिया गया है. तो अब आप सिर्फ़ 60 दिन पहले ही एडवांस रिज़र्वेशन करा सकेंगे
RBI ने लिया ग्राहकों के लिए अहम फैसला
ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए RBI ने घरेलू मनी ट्रांसफर के नियमों में बदलाव की घोषणा की है जो कि 1 November 2024 से लागू होगा इन नियमों का उद्देश्य है कि धोखाधड़ी के लिए बैंकिग चैनलों के दुरुपयोग को रोका जाए
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
एक नवंबर से देश में लागू होने वाले बदलाव के बारे में चर्चा करते हुए अब हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव होने वाला है जो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से जुड़ा है
SBI की सब्सिडी SBI कार्ड 1 नवंबर से बड़ा बदलाव करने जा रही है क्रेडिट कार्ड के ज़रिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स फाइनेंस चार्जेस में SBI Cards बदलाव कर रही है 1 नवम्बर से SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा इसके अलावा लाइट, पानी, LPG गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज़ में 50 हज़ार रुपये से अधिक के पेमेंट पर एक फ़ीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा
तो ये हैं कुछ बदलाव (New Rule Change 2024) जो 1 नवम्बर से लागू होने जा रह हैं जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है