Credit Card New Rules 2024 :1 नवंबर से क्रेडिट कार्ड्स के लिए नए नियम लागू होंगे

Avatar photo

Updated on:

Credit Card New Rules

Credit Card New Rules 2024 : दिवाली के बाद क्रेडिट कार्ड में नए बदलाव किये जायेंगे जो लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं उनके लिए बड़ा बदलाव आने वाला है जैसे एसबीआई आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों (credit card new rules) को लेकर बड़े बदलाव लाने की घोषणा की है और यह सारे बदलाव 1 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे अगर आप भी इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इन बदलावों को आपका जानना बहुत ही जरूरी है

और अगर आपको यह जानकारी नहीं पता तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में एक बड़ी अपडेट लेकर आए हैं और साथ ही बिल भुगतान का शुल्क और लेनदेन के शुल्क को भी यह सारे नियम प्रभावित करेंगे

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव (credit card new rules)

एसबीआई जैसी बड़ी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नए बदलाव लेकर आए हैं SBI ने अपने ग्राहकों के लिए नए नियम लागू किए हैं जो 1 नवंबर 2024 से प्रभावी रहेंगे और आइए जानते हैं क्या-क्या बदलाव हुए हैं 

बिल भुगतान शुल्क

बिल भुगतान शुल्क में SBI ने कुछ भुगतान बोर्ड पर अतिरिक्त शुल्क भी लेकर आए हैं जो पहले नहीं थे और उनके तहत ऑनलाइन बिल भुगतान ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन आदि पर शुल्क लागू हो सकता है

अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बिलिंग में 50,000 से अधिक होने पर बिल भुगतानों पर 1% अधिशुल्क लागू करना होगा और यह शुल्क गैस, पानी, बिजली और अन्य उपयोगिता सेवाओं के भुगतान पर भी लागू होगा और अगर कुल भुगतान 50,000 से कम होता है तो कोई भी अधिशुल्क नहीं लगेगा यह नियम 1 नवंबर से लागू होंगे 

EMI ट्रांजेक्शन

अगर आप क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए खरीदारी करते हैं तो उस पर अलग चार्ज भी लगेंगे इसलिए कोई भी बड़ी खरीदारी करने से पहले आप सारे नियमों को अच्छे से जांच लें और पूरी जानकारी प्राप्त करें

रीवार्ड प्वाइंट्स की वैधता

अगर आप आप ऐसे ही कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जानकारी भी पता होना चाहिए SBI कार्ड के रीवार्ड प्वाइंट्स की वैधता में भी बदलाव किए गए हैं और अब यह रीवार्ड प्वाइंट्स कुछ सीमित समय के लिए ही वैध रहेंगे इसलिए इनका समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होगा

ICICI कार्ड में बदलाव (Credit Card New Rules 2024)

ICICI बैंक ने अभी अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए  नियम में बदलाव किए हैं अगर आपके पास यह कार्ड है तो इनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस, लेट पेमेंट फाइन,फ्यूल सरचार्ज पर आपको फायदा कम मिलेगा

credit card new rules
credit card new rules

रीवार्ड प्वाइंट्स

ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए रीवार्ड प्वाइंट्स रिडेंप्शन की प्रक्रिया में बदलाव किया है और कुछ श्रेणियों में रीवार्ड प्वाइंट रिडेंप्शन पहले से अलग होगा और इस पर कुछ सीमाएं भी हो सकती हैं 

ईंधन सरचार्ज छूट 

ICICI बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर फ्यूल चार्ज छूट में भी बदलाव किए गए हैं और कुछ कार्ड पर यह सुविधा पूरी तरह से हटा भी दी गई है और कुछ कार्ड पर लिमिट के आधार पर यह उपलब्ध होगी और इसके अलावा फ्यूल खर्च 1 लाख हर महीने से अधिक होने पर सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी

ब्याज दरों में बदलाव

ICICI बैंक ने कहा है की नई ब्याज दरें कार्ड के प्रकार और ट्रांजेक्शन के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं और EMI पर की जाने वाली खरीदारी के लिए ब्याज दरों में भी बदलाव किए गए हैं

क्या करें 

अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाकर या कस्टमर केयर से बात करके नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी लें और बैंक जाकर भी आप जानकारी ले सकते हैं और नई नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment