Diwali Pataka Safety Precautions : दिवाली पर पटाखे चलाते समय सावधान रहें ,अगर पटाखे चलाते समय जल गए तो तुरंत करें ये काम

Avatar photo

Published on:

Diwali Pataka Safety Precautions

Diwali Pataka Safety Precautions : दिवाली का त्योहार है चारों ओर उत्सव और खुशी मनाई जा रही है सभी घरों में दिवाली के लाइटों की रोशनियों से घर जगमगा रहे हैं इस दीवाली त्योहार का इंतजार बड़े, बूढ़े, महिलाएं ,बच्चे सभी लोग हर साल इंतजार करते हैं दिवाली का त्योहार मिठाई, पटाखे का त्योहार है इस दिन बहुत सारी मिठाइयां खाकर पटाखे चलाते हैं पटाखों से बहुत सारा वायु प्रदूषण भी होता है

और सरकार द्वारा कई सारे नियम भी लागू कर चुके हैं पर फिर भी पटाखे में कोई कमी नहीं दिखाई देती है अगर आप पटाखे जलाते भी हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें और पटाखों के लेकर बिल्कुल लापरवाही ना बरतें पटाखे जलाते समय सावधानी जरूर रखनी चाहिए 

पटाखे हमारी सेहत के लिए क्यों खतरनाक है 

पटाखे में जिंक, सिल्वर, एल्युमीनियम, चारकोल, पोटेशियम जैसे कई खतरनाक केमिकल शामिल है यह केमिकल जलने से वायु प्रदूषण तो होता ही है साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा खतरनाक है इन पटाखों की धुआं से गंभीर बीमारी भी हो सकती है इनमें जहरीली गैस से भी शामिल होती हैं 

दिवाली पर पटाखे फोड़ते समय कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए (Diwali Pataka Safety Precautions)

  • पटाखे हमेशा ऐसी जगह पर चलाने चाहिए जहां ज्यादा भीड़भाड़ ना हो 
  • कभी भी घर की बालकनी या बरामदे या घर के अंदर पटाखे बिल्कुल भी ना चलाएं 
  • सस्ते के चक्कर में पटाखे खराब क्वालिटी के ना खरीदें
  • पटाखे जलाते समय सिंथेटिक, टेरीकॉट या सिल्क के कपड़े बिल्कुल भी न पहनें क्योंकि इन कपड़ो में जल्दी आग लगती है
  • अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखे चलाते समय एक बाल्टी पानी अपने पास जरूर रखें ताकि कोई हादसा ना हो सके 
  • और साथ ही पटाखे चलाते समय फर्स्ट एड किट को भी पास में जरूर रखना चाहिए 
  • यही सारी कुछ सावधानियां है जिन्हें आप अपना सकते हैं 
Diwali Pataka Safety Precautions guide
Diwali Pataka Safety Precautions guide

पटाखे चलाते समय अगर आप जल जाते हैं तो तुरंत यह कदम उठाएं 

वैसे तो आपको पटाखे चलाते समय बहुत सारी सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए पर कोई अगर चोट आ भी जाती है तो तुरंत घर पर ही फर्स्ट एड कर लेना और जाहिर सी बात है अगर घाव जाता है तो डॉक्टर के पास जरूर तत्काल

जाना चाहिए पर अगर छोटा-मोटा कोई घाव है तो अपने घर पर ही तुरंत फर्स्ट एड का सामान जरूर रखना चाहिए पटाखा चलाते समय अगर जल गए हैं तो तुरंत ये काम करें, और बाकी की डिटेल आपको नीचे बताई गई है

  • अगर थोड़ी बहुत इंजरी हुई है तो  थोड़ी देर के लिए उस पर पानी डालें
  • और उस पर बर्फ नहीं लगानी है ना ही बहुत ठंडा पानी डालना है बिल्कुल साफ पानी डालना है 
  • अगर चेहरे पर बर्न हुआ है तो मुलायम तौलिए को पानी में भिगोकर इंजरी पर तब तक लगाएं जब तक जलन कम ना हो जाए
  • अगर घर पर लोशन है तो लोशन को लगाइए अगर लोशन नहीं है तो उस जगह पर फ्रेश एलोवेरा जेल या कोई भी सॉफ्ट मॉइश्चराइजर लगे
  • अगर डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़े तो खुला घाव लेकर न जाए उसे पट्टी से ढककर जाएं क्योंकि अगर उसमें धूल वगैरा चली गई तो घाव बढ़ सकता है
  • यह सिर्फ सामान्य सी जानकारी है अगर आपको कोई ज्यादा चोट पहुंची है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए

पटाखे फोड़ते समय ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें कुछ सावधानियां जरूर रखें(Diwali Pataka Safety Precautions)

  • पटाखे हमेशा एक हाथ की दूरी पर रखें 
  • अगर हो सके तो आंखों पर प्रोटेक्टिव चश्मा जरूर लगाएं 
  • हाथों में सैनेटाइजर लगाकर पटाखे बिल्कुल भी ना चलाएं 
  • किसी भी वाहन के पास पटाखे ना चलाएं 
  • पटाखों को आग़ ,दिए या मोमबत्ती के पास ना रखें 
  • अगर आप-पास कोई जानवर है तो उनके पास ना चलाएं पटाखे क्योंकि उन्हें नुकसान पहुंच सकता है
  • पटाखे चलते समय अपने चेहरे को थोड़ा दूर रखें बिल्कुल करीब ना लेकर जाएं
  • और पटाखे पिछले साल के बचे हुए न जलाएं

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment