Wedding Season Business 2024 : इन बिजनेस के बिना नहीं होगी शादियां

Avatar photo

Published on:

wedding season business 2024

Wedding Season Business 2024 : बस कुछ दिनों के बाद ही शादियों के बैंड बाजे शुरू होने वाले हैं और इस बार मुहूर्त के हिसाब से शादी का सीज़न पिछले साल से ज़्यादा है और एक अनुमान के मुताबिक़ पूरे देश में इस बार 42 लाख से ज़्यादा शादियां होने वाली है और इन लाखों शादियां पर एक अनुमान के मुताबिक़ 5.9 लाख करोड़ रुपये ख़र्च होगें मतलब की 5.9 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा आप सोच सकते हैं कि इस बार शादियों से जुड़े बिजनेस ख़ूब मुनाफ़ा कमाएंगे और अपनी जेब भरेंगे पिछले साल शादियों सिर्फ 11 दिनों तक हुई थीं लेकिन इस बार शादियां 18 दिन तक चलेगी

दिल्ली में बजेंगे खूब बैंड बाजे

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में ही 4.5 लाख से ज़्यादा शादियां होने का अनुमान है मतलब राजधानी में ही 1.5 लाख करोड़ रुपये का बिज़नेस जनरेट होने वाला है तो अगर आप दिल्ली से हैं और वेडिंग सीज़न का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो कर दीजिए शुरु क्योंकि इस सीजन में आप मुनाफ़ा अच्छा ख़ासा कमा सकते हैं

शादी के दिन ज्यादा, मतलब मुनाफा ज्यादा

साल 2023 में विवाह की तिथि सिर्फ 11 थीं लेकिन इस बार कुल 18 विवाह की तिथि हैं ऐसे में शादियों की संख्या भी बढ़ेगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोग पैसा भी ख़र्च करेंगे मतलब कि भारत की इकोनॉमी में पहुँच सारा रुपया तैरने वाला है जिसकी वजह से कपड़ा, खाना, ड्राय फ्रूट्स, फ्रूट्स, फूल, मसाले, लग्ज़री आयटम, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की ख़ूब डिमांड होने वाली है.

खूब होगा खर्च, बिजनेस चलेंगे खूब

हमारे देश में शादी मतलब बहुत सारा ख़र्चा और शादियों में तो लोग अपनी क्षमता से ज़्यादा पैसा ख़र्च करते हैं कहा भी जाता है कि शादी और मकान में जितना ख़र्च कर लो कम ही लगता है एक शादी के सामान्य बजट की बात करें तो 3 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का ख़र्चा बड़ी आराम से हो जाता है लेकिन VIP शादियों का ख़र्चा 1 करोड़ या उससे ज़्यादा ही देखने को मिलता है

इवेंट मैनेजमेंट में स्कोप

अब इतनी सारी शादियां होंगी तो इवेंट मैनेजमेंट का काम तो ज़रूर ही होगा, तो अगर आप इवेंट मैनेजमेंट, केटरिंग, डेकोरेशन जैसे किसी भी काम को करते हैं तो आपको यहाँ पर बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है 5.9 लाख करोड़ रुपया का जो ख़र्च होने वाला है उसमें से एक बहुत बड़ा हिस्सा इन्हीं कामों पर खर्च होता है अगर आपके पास मैरिज गार्डन है तब तो आप और भी ज़्यादा अच्छी कमाई कर सकते हैं

ज्वेलरी शॉप पर आने वाली है भीड़

अगर आपकी ज्वेलरी शॉप है तो अब तैयार हो जाइए शादियों के सीज़न से पहले और सीज़न के दौरान आपकी दुकान पर अच्छी ख़ासी भीड़ आने वाली है क्योंकि शादी के सीज़न के दौरान ज्वेलरी की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ती है लोग भले ही सोना चाँदी ख़रीद रहे हों लेकिन फिर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तरफ़ जो क्रैज है उसे कोई नहीं रोक पा रहा है इस क्रैज की वजह से ही आप देख रहें होंगे कि लगातार लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी ख़रीद रहे हैं और इसको ख़ूब अच्छे से तैयार भी कर रहे हैं ठीक ऐसी ही भीड़ कपड़ों की दुकान पर देखने को मिलती है तो कपड़ा दुकान के व्यापारी भी हो जाएं तैयार

शादियां सजावट के बिना अधूरी

 जब 42 लाख से ज़्यादा शादियां होंगी तो डेकोरेशन पर खर्च तो होगा ही तो अगर आपकी शॉप भी डेकोरेशन से जुड़ी हुई है तो आप भी इन शादियों के सीज़न में अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमाने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि हर शादी में डेकोरेशन तो होता ही है और आज कल तो लोग शादी वाले दिन ही नहीं बल्कि हल्दी, तेल, संगीत जैसे दिनों पर भी अच्छा ख़ासा डेकोरेशन करवाते हैं तो इन दिनों डेकोरेशन का काम भी ख़ूब तेज़ी से चलने वाला है

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment