देश में लगातार शिक्षित बेरोज़गारी की दर बढ़ रही है. हर व्यक्ति आज काम चाहता है लेकिन हर किसी को नौकरी नहीं मिल पाती लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करके आप आसानी से नौकरी पा सकते हो क्योंकि जिन कामों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उनकी दिनों दिन डिमांड बढ़ती चली जा रही है.
पहले तो हमें ये समझ लेना चाहिए कि आज किसी को भी नौकरी उसकी सिर्फ़ डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि उसकी स्किल्स के आधार पर दी जाती है क्योंकि बिना इसके आप अगर काम करेंगे तो आपकी तनख्वाह बेहद कम और जॉब के बने रहने की चांसेस बहुत कम जाते हैं क्योंकि आज जिस प्रकार का कॉम्पिटिटिव मार्केट है वहाँ पर बिना स्किल का काम करना बहुत ज़्यादा स्ट्रगल भरा है ऐसे में आपको कोई स्किल ज़रूर सीखनी चाहिए तो हम आपको कुछ ऐसे स्किल्स की जानकारी दे रहे हैं जिसे सीखने में आपको लगभग 2-3 महीने लग सकते हैं और सीखने के बाद आप घर बैठे भी काम शुरू कर सकते हैं.
ये तो आप जानते ही होंगे कि पिछले 10-20 सालों के अंदर इंटरनेट और फ़ोन हर घर,गाँव, मोहल्ले तक पहुँच चुका है और लोग ख़ूब वीडियोस देख रहे हैं, फ़ोटो पोस्ट कर रहे हैं या फोटोज को एडिट करना पसंद कर रहे हैं तो ऐसे इस टेक्नोलॉजी के युग में 2D एडमिशन, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया जैसे कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें अगर आप सीख लेते हैं तो आपके पास काम की कमी नहीं होगी होगी इस स्किल्स सीखने के बाद आप आसानी से पैसे घर बैठे कमा पाएंगे.
2D एनीमेशन में अपार संभावनाएं
तो बात करते हैं सबसे पहले छोटे बच्चों की आप देखते होंगे कि अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसको 2D एनीमेशन की वीडियोस देखना बहुत पसंद हो जैसे की A फॉर Apple की वीडियोज़ या फिर किसी एनिमल की वीडियो बच्चों को बहुत पसंद है तो 2D एनिमेशन आज पूरी दुनिया भर में बहुत पसंद किया जाता है विशेषकर एजुकेशनल कंटेंट में 2D एनिमेशन को बहुत ज़्यादा सराहा जा रहा है तो अगर आप इस प्रकार के वीडियोस को एडिट करने का काम सीख जाते हैं तो आपको टैलेंट और एक्सपीरियंस के हिसाब खूब अच्छा पैसा मिल सकता है. इस स्किल को सीखने में आपको 1-3 महीना लग सकता है
अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको पैसे ख़र्च करने होंगे कोचिंग ज्वाइन करनी होगी लेकिन ऐसा नहीं है आपको इस प्रकार की क्लासेस यूट्यूब पर फ़्री में मिल सकती है बस आपको मन लगाकर सीखना होगा और सीखने के बाद धीरे धीरे फ़्रीलांसिंग का काम या पार्ट टाइम जॉब के रूप में शुरू करना होगा आप एक्सपर्ट्स के साथ भी कुछ और एडवांस काम सीख सकते हैं और धीरे – धीरे जब आप अच्छे तरीक़े से काम सीख जाएंगे तो फिर आप क्लाइंट्स को डील कीजिए और महीने के अच्छे खासे पैसे कमाईए.
वीडियो एडिटिंग में मोटा पैसा
वीडियो एडिटिंग बहुत टिपिकल लगता है लेकिन जब आप के हाथ इस पर सध जाऐंगे तो आपको ये बहुत आसान लगेगा. वीडियो एडिटिंग आज पूरी दुनिया भर के सबसे उभरते हुए जॉब्स में से एक है क्योंकि आज हर कंपनी, हर व्यक्ति वीडियोस को एडिट करके पोस्ट करता है या हर कंपनी अपनी मार्केटिंग के लिए इसको यूज़ करती है तो Video Editing स्किल अगर आप सीखते हैं तो आपके जॉब के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं और आज कल भले ही AI का उपयोग वीडियो एडिटिंग में किया जाने लगा हो लेकिन बड़े वीडियोस बनाने में आज भी एक प्रोफ़ेशनल वीडियो एडिटर की ज़रूरत होती है. तो इसको सीखने के लिए आपको यूट्यूब पर सर्च करना होगा वीडियो एडिटिंग कोर्स और आपको मिल जाएंगे ढेर सारे ए़डिटिंग सीखाने वाले वीडियोज इनमें से से अच्छे Youtubers के वीडियोज देखें और वीडियो एडिटिंग को सीखना शुरू कर दीजिए. वीडियो एडिटिंग में आपको थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि ये काम थोड़ा कठिन है लेकिन 1 बार अगर आपने ये काम सीख लिया तो आपके लिए ये एक खेल की तरह हो जाएगा जिससे आप आसानी से कर सकेंगे
ब्लॉगिंग में भी है खूब पैसा
ब्लॉगिंग नाम तो ज़रूर सुना होगा इसको सीखने में भी ज़्यादा वक़्त नहीं लगता है कुछ महीने की मेहनत के बाद आप ब्लॉगिंग का काम सीख सकते हैं ब्लॉगिंग सीखने में आपको शुरुआत में कमाई ज़्यादा नहीं होती है आपको थोड़ा बहुत स्ट्रगल करना होगा साथ ही वेबसाइट बनाना होस्टिंग ख़रीदने के लिए भी कुछ पैसे ख़र्च करने होते हैं लेकिन जब आप लोग ब्लॉगिंग सीख लेते हैं और आप अपने ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट लिखकर पब्लिश करना शुरू कर देते हैं तो उसके बाद आपको पैसा मिलने लगता है क्योंकि जब ऑडियंस आपकी ब्लॉग्स को पसंद करती हैं तो वो आपकी वेबसाइट को बार बार विज़िट करती रहती है और आप के ब्लॉग से हिट होने लगते हैं कि जब ऐसा होने लगेगा तो आपको महीने में 30,000- लेकर 60 हज़ार रुपए की कमाई भी बड़े ही आराम से हो जाएगी