Shaktikanta Das said : जिसका था सबको इंतज़ार लेकिन उस घड़ी पर लग गया है विराम ये बात इसलिए कहनी पड़ रही है क्योंकि रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कल एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ब्याज दरों में कटौती से इंकार कर दिया अब गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के इस बयान के साथ ही 4-6 दिसंबर की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेट कट तय होने की जो उम्मीद बाज़ार लगाए बैठा था
उस पर विराम लग गया है दरअसल पिछली बैठक में RBI की तरफ़ से मौद्रिक नीति पर न्यूट्रल रुख़ रखा गया था जिससे बाज़ार को और आर्थिक विश्लेषकों को ऐसा लगा कि इस बार कटौती नहीं हुई है लेकिन अगली बार दिसंबर में RBI ब्याज दरों में कटौती करेगा लेकिन दास के इस बयान के आने के बाद ये लग रहा है कि दिसंबर में MPC की बैठक में रेट कट पर कोई बड़ा फ़ैसला नहीं आने वाला है दास ने बातचीत में कहा कि पिछली बैठक में हमारा रुख़ न्यूट्रल था
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर दी जाएगी बता दें कि RBI गवर्नर बिज़नेस स्टैंडर्ड की ओर से बुधवार को आयोजित समिट में भाग ले रहे थे जहाँ पर दास ने कहा कि महंगाई बढ़ने का जोखिम बना हुआ है ऐसे में कोई भी क़दम उठाने से पहले काफ़ी सतर्कता बरतनी होगी
RBI गवर्नर बोले बढ़ सकती है महंगाई
बिज़नेस स्टैंडर्ड के कार्यक्रम में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर सितंबर में दर्ज 5.49 फ़ीसदी से ज्यादा रह सकती है, सितंबर में सालाना आधार पर खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 9.24 बढ़ी है RBI गवर्नर के इस बयान के आने के बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है
“डेटा बताता है भारत की आर्थिक स्थिति मज़बूत”- गर्वनर दास
गवर्नर दास ने कई मुद्दों पर चर्चा के दौरान कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति के संकेतों से पता चलता है कि देश की आर्थिक तरक़्क़ी मज़बूत हो रही है जैसे कि GST ई वे बिल, टोल कलेक्शन, स्टील और सीमेंट की खपत, हवाई यात्रा की संख्या में इज़ाफ़ा ये सारे संकेत बता रहे हैं कि भारत की आर्थिक स्थिति मज़बूत हो रही है
भले ही IIP (औघोगिक उत्पादन सूचकांक) और शहरी इलाकों में FMCG बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी जा रही हो साथ ही गवर्नर ने बताया कि RBI 70-80 हाई फ्रीक्ववेंसी इंडेक्सस को ट्रैक करता है कुछ क्षेत्रों में धीमापन है लेकिन अच्छी बातें ख़राब बातों से ज़्यादा है
“जल्द लॉन्च नहीं होगी डिजिटल करेंसी” – गर्वनर दास
रिज़र्व बैंक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी( CBDC) लॉन्च करने की अभी जल्दबाज़ी में नहीं हैं ऐसा गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा केंद्रीय बैंक अभी भी सीखने की अवस्था में है हम इसे तभी लॉन्च करेंगे जब तक हम पूरी तरीक़े से आश्वस्त नहीं हो जाते