SBI Clerk Recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में 50 जूनियर एसोसिएट रिक्त पदों के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है भारतीय स्टेट बैंक ने लद्दाख में जूनियर एसोसिएट के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें लेह और कारगिल घाटी शामिल है
एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk ) भर्ती में जूनियर एसोसिएट के 50 रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 7 दिसंबर 2024 है पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथि ,आवेदन शुल्क बाकी की जानकारी आपको आगे के आर्टिकल में मिलेगी तो जो भी उम्मीदवार अपना बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं
उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है एसबीआई में आवेदन करके आप यह जॉब पा सकते हैं तो आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में पता होना चाहिए जिससे उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सके एसबीआई क्लर्क भर्ती की अधिसूचना 6 दिसंबर 2024 को प्रकाशित हो गई , आवेदन की तिथि 7 – 27 दिसंबर 2024 है और क्लर्क भर्ती परीक्षा की तिथि जनवरी/फरबरी 2025 है।
रिक्त पद
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 50 है जिसमें से एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 पद ,एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 4 पद ,ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 13 पद ,सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 23 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 पद निकाले गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो और जो उम्मीदवार डिग्री कोर्स के लास्ट सेमेस्टर में है उनको भी आवेदन करने का मौका मिलेगा और एसबीआई क्लर्क परीक्षा में कंप्यूटर साक्षरता का होना जरूरी है
जो भी भूतपूर्व सैनिक हैं वह भी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वह 15 वर्ष की सेवा के बाद विशिष्ट प्रमाण पत्र लेकर भी आवेदन कर सकते हैं ।
आयु सीमा
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष और उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य , ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹750 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क रखा गया है उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
वेतन
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतन 24,050 – 64480 रुपए हर माह दिए जाएंगे और इसमें वर्तमान दर के आधार पर डीए और अन्य भत्ते भी शामिल किए गए हैं।
चयन प्रक्रिया
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों का प्रीलिम्स एग्जाम होगा फिर उनका मेंस एग्जाम होगा और इन दोनों एग्जाम में सफल होने के बाद चयन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।
SBI Clerk (क्लर्क) भर्ती में ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर कैरियर सेक्शन पर क्लिक करके
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलने के बाद उसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जो भी मांगे गए दस्तावेज उन्हें अपलोड करके फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें
और इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।