Reliance scholarship ,अंबानी देंगे छात्रों को 2 लाख रुपए, कैसे मिलेंगे पैसे जानें पूरी प्रोसेस

Avatar photo

Updated on:

reliance scholarship

Reliance scholarship

देशभर के होनहार छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए नीता अंबानी के Reliance foundation के द्वारा दी जाएगी 2 लाख रुपए की मदद. इस scholarship के तहत बच्चों को Reliance foundation शिक्षा में सहयोग करना चाहता है जिससे देश के गरीब तबके के बच्चे उच्च शिक्षा लेकर आगे बढ़ें. कैसे और किसे मिलेगी ये scholarship जाने इस आर्टिकल में,

ये छात्रवृत्ति योजना केवल पात्र विधार्थियों को ही दी जाएगी, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सारी बातें जरुर जाननी चाहिए  ,जिन विधार्थियों को इस योजना का लाभ लेना है वे आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है । इसलिए 6 अक्टूबर तक आप अपना आवेदन अवश्य करदें

Reliance foundation की इस स्कॉलरशिप का लाभ देश के 5000 छात्रों को दिया जाएगा. इस स्कॉलरशिप का नाम Reliance Foundation Undergraduate Scholarships है जिसके तहत कॉलेज के प्रथम वर्ष (2024-25) के स्टूडेंट्स को चुना जाएगा. का उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक रुप से सहयोग करना है. scholarship में किसी भी विषय के छात्र आवेदन कर सकते हैं. 

Reliance scholarship Eligibility

आवेदक की उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए ,छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का भारत का स्थाई निवासी होना जरुरी है ,12वीं में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए ,कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट के प्रथम वर्ष के विघार्थियों को पात्र माना जाएगा ,आवेदक के परिवार की आय 15 लाख से कम होना चाहिए


Reliance scholarship Documents

आवेदक का Aadhaar card ,12 वीं की अंक सूची ,10वीं की अंक सूची ,वोटर कार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर ,दिव्यांग प्रमाणपत्र(यदि हो)

Reliance scholarship Apply

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रैजुएट स्कॉलरशिप 2024 में अप्लाई करने के लिए आपको रिलायंस फाउंडेशन की official वेबसाइट पर जाना होगा ,वेबसाइट पर जाकर आप स्कॉलरशिप की सारी जानकारी अच्छे से पढ़ें ,उसके बाद Applyपर जाकर Click करे फार्म भर जाएगा

Reliance scholarship selection

स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आपको एक Aptitude Test देना होगा जो हर आवेदक के लिए देना अनिवार्य है. इस टेस्ट में 60 सवाल होंगे जिन्हें 60 मिनट के अंदर ही देना होगा. ये 60 सवाल विविध प्रकार के होंगे जो अलग अलग विषय के होंगे. परीक्षा में पास होने के बाद ही आवेदक को ये स्कॉलरशिप मिलेगी. हालांकी टेस्ट के बाद चयन प्रकिया भी होगी और उसके बाद 500 चयनित छात्रों के नामों की घोषणा की जाएगी.

किसे नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप ?

जो छात्र ऑनलाइन टेस्ट में फेल हो जाएंगे उन्हें Scholarship नहीं मिलेगी ,ऑनलाइन टेस्ट के दौरान छात्र नकल करते पाए जाएंगे उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा ,जिन छात्रों की परिवार की आय 12 लाख रुपए से ज्यादा सालाना होगी उनका नाम काट दिया जाएगा ,जो छात्र अंडर ग्रैजुएशन प्रोग्राम के दूसरे या तीसरे साल में अध्ययनरत होंगे उन्हें अपात्र माना जाएगा ,जो छात्र दो साल का UG कोर्स कर रहे होंगे वे अपात्र माने जाएंगे ,साथ ही जो छात्र डिस्टेंस लर्निंग ,नॉन रेगुलर मोड, ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड से कोर्स कर रहे होंगे वे भी इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले पाएंगे 

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment