Purity Of Gold: एक एप, कुछ बूंदे और ये तरीके का इस्तेमाल करके ही खरीदें सोना

Avatar photo

Updated on:

purity of gold

Purity Of Gold : आज देश भर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है और बाज़ारों में ग्राहकों के इंतज़ार में दुकानदार बैठे हुए हैं और सबसे ज़्यादा चमक देखी जा रही है सोने चाँदी की दुकानों पर तो दिवाली से पहले धनतेरस को सेलिब्रेट करने के लिए और त्योहार को शुभ बनाने के लिए लोग आज सोने की ख़ूब ख़रीदारी करते हैं इसी वजह से सोने की डिमांड में भी ज़ोरदार उछाल देखने को हर साल मिलता है

साथ ही साथ क़ीमतों में भी बढ़ोतरी होती है लेकिन आज की बात करें तो गोल्ड रेट आसमान पर हैं ऐसे समय में अगर आप धनतेरस पर सोना ख़रीदने जा रहे हैं तो सही सोने की पहचान के लिए आपको हम बताने जा रहे हैं कुछ अच्छी टिप्स इसको जान लेने के बाद आप सोने की सही पहचान करके उसको ख़रीद सकते हैं और अपने आप आपको ठगी से बचा सकते हैं

क्या है सोने के 10 ग्राम के भाव ?

धनतेरस पर सोना ख़रीदना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि सोने को माँ लक्ष्मी का रुप हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माना जाता है धनतेरस को धन की देवी महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी के दिन के रूप में मनाया जाता है और इनकी पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि अगर आज के दिन सोना ख़रीदा जाए तो पूरे साल घर में लक्ष्मी का वास रहता है और सुख समृद्धि आती है

लेकिन फ़िलहाल सोने के बात करें तो सोना सबसे महंगे सौदों में शामिल हो चुका है. क़ीमत की बात करें तो आज सोने का भाव 78,536 रुपया प्रति 10 ग्राम चल रहा है तो वहीं घरेलू मार्केट में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ( IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक़ सोना का दाम 78,250 रुपया चल रहा है

BIS Care  App का करें इस्तेमाल और खरीदें शुद्ध सोना

BIS Appके इस्तेमाल से सोने की शुद्धता आसानी से पता चल जाती है सोना असली है या नक़ली उसकी पहचान करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जिस दुकान से सोना ख़रीद रहे हैं क्या उस दुकान पर मिलने वाले सोने पर हॉलमार्क है या नहीं क्योंकि हॉलमार्क वह साइन है जो सोने की शुद्धता का प्रमाण देता है अगर आप भी आज सोना ख़रीदने जाने वाले हैं

तो ज्वेलरी की दुकान पर जाकर के BIS ऐप का उपयोग करें इस ऐप को गूगल स्टोर से डाउनलोड करें और यहाँ पर सोने के गहने की सारी डिटेल मिल जाएगी ,इसमें आपको करना क्या है ये जान लिजिए जिस गहने को आप ख़रीद रहे हैं उस पर छह अंकों का हॉलमार्क नंबर होगा इन नंबर को BIS Care App में दर्ज करें और इसकी सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी और आप पता लगा सकेंगे कि सोना असली है या नक़ली तो आप भी करिए purity of gold की जांच

Purity of Gold का यह एक और तरीक़ा

बता दें कि गहने बनाने के लिए ज़्यादातर 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ सुनार 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं सोने के आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बना होता है 24 कैरेट के गहने पर 999 लिखा होता है जबकि 23 कैरेट पर 958 वहीं 22 कैरेट की बात करें तो यहाँ 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है

 विनेगर की कुछ बूंदे बता देगी सोने की शुद्धता

रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाला विनेगर आपको ठगी से बचा सकता है आप जब भी सोना ख़रीदने जाते हैं उस वक़्त विनेगर को साथ लेकर जाएं इसकी कुछ बूंदों को आप सोने की ज्वेलरी पर डालें और कुछ मिनटों तक रुके आप ये देखेंगे कि अगर सोने का रंग किसी भी तरीक़े से नहीं बदलता है मान लीजिए कि सोना असली है और अगर गहने का रंग बदलने लगते हैं तो इसका मतलब सोना नक़ली है और आप इस सोने को ना ख़रीदें

चुम्बक भी बचा सकता है आपको नक़ली सोने से

आप सोने की शुद्धता को जानने के लिए चुम्बक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और ये बेहद आसान भी है दरअसल आप जब भी सोना ख़रीदते हैं उस वक़्त उस सोने के गहने को चुंबक के संपर्क में लाएं अगर चुम्बक सोने से चिपक जाता है तो इसका मतलब ये है कि उस सोने में लोहे का इस्तेमाल किया गया है मतलब सीधा सीधा कि सोना नक़ली है अगर चुम्बक सोने से नहीं चिपकती है तो इसका मतलब ये है कि सोना खरा है तो इस आर्टिकल में बताया गया है purity of gold के बारे में

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment