सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ का पहला पोस्टर रिलीज, दमदार लुक ने फैंस को किया हैरान

Avatar photo

Published on:

Jatadhara

Jatadhara First Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें सोनाक्षी का बेहद दमदार और रहस्यमयी लुक नजर आ रहा है। इस फिल्म से वह टॉलीवुड (तेलुगु सिनेमा) में कदम रखने जा रही हैं।

सोनाक्षी का दमदार अवतार

Jatadhara रिलीज हुए पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा को लंबे खुले बालों, गहरी काजल लगी आंखों और भारी ज्वेलरी के साथ दिखाया गया है। उनके माथे पर लाल तिलक फैला हुआ है और लंबे नाखूनों से सजी उनकी हथेली उनके चेहरे का आधा हिस्सा ढके हुए है। उनका लुक बेहद रौद्र और शक्तिशाली नजर आ रहा है।

पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया,
“इस महिला दिवस पर ‘जटाधारा’ में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश चमक रहा है।”

Jatadhara फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

‘जटाधारा’ (Jatadhara) एक मिथोलॉजिकल, एक्शन और सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे वेंकट कल्याण ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेलुगु स्टार सुधीर बाबू नजर आएंगे। अन्य कलाकारों में शिल्पा शिरोडकर, शिविन नारंग और रैना अंजली भी शामिल हैं।

फिल्म को उमेश केआर बंसल, शिविन नारंग, अरुण अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें : रणवीर अल्लाहबादिया विवाद: असम पुलिस के सामने पेशी, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

सोनाक्षी के करियर में बड़ा बदलाव

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने के बाद सोनाक्षी सिन्हा अब टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले वह हीरामंडी, ककुड़ा, और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

जैसे ही ‘जटाधारा’ का पोस्टर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर धूम मच गई। कई फैंस ने सोनाक्षी के लुक को “देवी मां” जैसा बताया, तो कुछ ने इसे उनका अब तक का सबसे दमदार किरदार बताया।

सोनाक्षी की पर्सनल लाइफ

सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। उनके फैंस अब ‘जटाधारा’ में उनके दमदार किरदार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

क्या आपको सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक पसंद आया? कमेंट में हमें बताएं!

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment