पत्थरचट्टा है सेहत के लिए आयुर्वेदिक दवा

Avatar photo

Published on:

patharchatta ke fayde , nuksan

पत्थरचट्टा : देखा जाए तो वैसे हम कई पेड़ पौधों को अच्छे से जानते हैं उनके लाभकारी गुण को पहचानते हैं और उनसे क्या-क्या फायदे होते हैं उनकी हमें अच्छे से जानकारी होती है तो आज भी हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो  हमारे स्वास्थ्य को और भी बेहतर बनाते हैंऔर इस पौधे को पत्थरचट्टा के नाम से जाना जाता है एक सदाबहार पौधा है इसका उपयोग जड़ी बूटियों के रूप में किया जाता है यह पौधा स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है इसका प्रयोग दवाइयों में भी किया जाता है इसमें बहुत सारे स्वास्थ्य वर्धक गुण पाए जाते हैं यह पौधा हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है पत्थरचट्टा को मैजिक लीफ और लाइफ प्लांट के नाम से भी जाना जाता है और इसे मेडिकल साइंस में bryophyllum pinnatum कहते हैं इन पौधों की पत्तियों का स्वाद खट्टा और नमकीन होता है इनकी पत्तियों का आकार न ज्यादा बड़ा और ना ज्यादा छोटा होता है और यह  अन्य पत्तियों की तुलना में थोड़े मोटे होते हैं उनके सूखे पत्ते का चूर्णबाजार में उपलब्ध होते हैं 

पत्थरचट्टा के फायदे

पत्थरचट्टा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं यह कई बीमारियों में लाभकारी होता है इनमें से कुछ लाभ हम बताने जा रहे हैं 

किडनी स्टोन में लाभकारी

अगर किसी को पथरी  की समस्या है तो यह पत्थरचट्टा उसके लिए रामबाण औषधि है पथरी  की समस्या वाले व्यक्ति को पत्थरचट्टा के पत्ते का प्रयोग करना चाहिए इस पत्ते का रोजाना प्रयोग करने से किडनी स्टोन जैसी बीमारी से छुटकारा मिलता है 

स्किन रोग में भी फायदा

इसमें मौजूद  एंटी इंफ्लेमेटरी गुण  सूजन, लालिमा , जलन , घाव को काम करने में भी सहायक होता है 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

ब्लड प्रेशर की समस्या से कुछ लोग परेशान रहते हैं वह पत्थरचट्टा का प्रयोग कर सकते हैं पत्थरचट्टा ब्लड प्रेशर कंट्रोल में भी मदद करता है 

दांत दर्द में पत्थरचट्टा का उपयोग

दांत के दर्द को ठीक करने के लिए भी पत्थरचट्टा का उपयोग किया जाता है एंटीवायरस और एंटीबैक्टीरिया गुण  होते हैं जो आपके दांत के दर्द को दूर दूर करने में मदद करता है 

मधुमेह के लिए पत्थरचट्टा  का उपयोग

पत्थरचट्टा की पत्तियों का प्रयोग करके मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है यह रोगी के रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करता है 

पत्थरचट्टा के नुकसान

पत्थरचट्टा का सेवन करने से कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह हो सकता है इसका सेवन करने से पेट में दर्द, जी मिचलाना, खट्टी डकार ,दस्त ,आदि भी हो सकता है 

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment