Is this not the effect of Ozempic : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का हालिया ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी की जुबान पर है। एयरपोर्ट पर ब्लैक को-ऑर्ड सेट और ट्रेंडी स्नीकर्स में नजर आए कपिल बेहद फिट और कॉन्फिडेंट दिखाई दिए,
लेकिन उनके दुबले-पतले लुक ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है—क्या ये बदलाव सस्टेनेबल डाइट और एक्सरसाइज़ का नतीजा है या फिर ओज़ेम्पिक जैसी वेट लॉस दवा का असर?
नेटिज़ेंस की राय: “बॉलीवुड का नया ट्रेंड”
कपिल शर्मा का यह लुक वायरल होते ही फैन्स और नेटिज़ेंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया। किसी ने लिखा, “पहले कभी इतने शार्प नहीं लगे”, तो किसी ने पूछा, “ये किसी फिल्म की तैयारी है या फिर हेल्थ इशू?” कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस बदलाव की तुलना करण जौहर और राम कपूर से कर दी, जिन्होंने हाल ही में वजन घटाया है।
एक यूज़र ने कहा, “पहले करण जौहर, फिर राम कपूर और अब कपिल… बॉलीवुड में सभी अचानक दुबले क्यों हो रहे हैं? ये ओज़ेम्पिक(Ozempic) का असर तो नहीं?”
ओज़ेम्पिक(Ozempic): नया फिटनेस शॉर्टकट?
ओज़ेम्पिक, जो मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज़ के लिए बनाई गई दवा है, हाल के महीनों में वज़न कम करने के ट्रेंड के तौर पर चर्चा में है। कई हॉलीवुड और बॉलीवुड हस्तियों पर इसका इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं, हालांकि करण जौहर और राम कपूर जैसे सेलेब्स ने इन दावों को खारिज किया है।
करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “मैं केवल हेल्दी डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज़ और लाइफस्टाइल में सुधार की मदद से फिट हुआ हूं।”
यह भी पढ़ें : PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 10वीं पास युवाओं को मिल रहा बड़ा मौका
फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ फैन्स कपिल के नए लुक से खुश नजर आए और उनकी फिटनेस की तारीफ की, वहीं कुछ लोग चिंतित दिखे। एक फैन ने लिखा, “उन्हें देखकर लग रहा है जैसे उम्र पीछे जा रही हो”, तो वहीं दूसरे ने कहा, “थोड़ा ज़्यादा ही पतले हो गए हैं, हेल्दी नहीं लग रहे।”
क्या है कपिल शर्मा की अगली योजना?
इस फिट लुक के पीछे असली वजह चाहे जो हो, कपिल शर्मा अपने करियर में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते दिख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म “किस किसको प्यार करूँ 2” की घोषणा की है, जो उनकी 2015 की हिट फिल्म का सीक्वल है। इस बार फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जिन्होंने कपिल के टीवी शो भी लिखे हैं।