NPCIL Apprentice Recruitment 2025 : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अप्रेंटिस के पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 284 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भूमिका के आधार पर आईटीआई डिग्री जैसी योग्यता की आवश्यकता होती है।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन भर्ती में अप्रेंटिस पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में आवेदन शुल्क निःशुल्क है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है।
इस भर्ती अभियान में इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छा अवसर है जो भी उम्मीदवार मानदंड व पूरी योग्यता रखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पद, आयु सीमा और बाकी की सारी जानकारी आपको आगे के आर्टिकल में मिलेगी तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता होना चाहिए जिससे वह समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 27 दिसंबर 2024 है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 21 जनवरी से पहले ही आवेदन कर दें।
रिक्त पद
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या कुल 284 है जिसमें से
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए 76 पद
- डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए 32 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए 176 पद
आयु सीमा
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा पद के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है जिसमें।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या कोई भी स्ट्रीम जैसे बीकॉम, बीएससी, बीए आदि में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा अप्रेंटिस
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में राज्य सरकार द्वारा स्थापित तकनीकी शिक्षा बोर्ड या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।
ट्रेड अप्रेंटिस
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है। इस भर्ती में किसी भी उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
चयन प्रक्रिया
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पद के लिए चयनित किया जाएगा इस चयन प्रक्रिया में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को ही चुना जाएगा। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें चुना जाएगा।
लिखित परीक्षा में अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी इस मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
वेतन
NPCIL Apprentice भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतन पद के अनुसार अलग-अलग है जिसमें
- ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए 7700 रुपए हर माह
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9000 रुपए हर माह
- डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 8000 रुपए हर माह
NPCIL Apprentice भर्ती में ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भरे हुए आवेदन पत्र को डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा इस पते पर भेजें:
उप प्रबंधक (एचआरएम) , एनपीसीआईएल, काकरापार गुजरात साइट ,अनुमाला- 394651, ता. व्यारा,जिला.तापी, गुजरात