New Rule 2025 : नया साल शुरू होते ही होंगे बड़े बदलाव , जानिए क्या असर होगा आपकी जिंदगी पर ?आज 2024 वर्ष का आखिरी दिन है कल 1 दिसंबर 2025 से कैलेंडर बदल जाएगा और नई साल 2025 से महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव हो रहे हैं जो आम आदमी जनता से लेकर उद्योग जगत सभी लोगों को प्रभावित करेंगे 1 जनवरी 2025 से कई ऐसे नियम लागू किया जा रहे हैं
जिसका प्रभाव सभी की रोजमर्रा जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर देखने को मिलेगा इन सभी नियमों में पेंशन, यूपीआई सेवाएं और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई नियम शामिल किए गए हैं नए बदलावों को विस्तार से जानते हैं।
1. किसानों को 2 लाख रुपए ऋण
अभी : किसानों को दिया जाने वाला बिना गारंटी के लोन की लिमिट 1.6 लाख रुपए है।
अब: (New Rule 2025) : किसानों को 1 जनवरी 2025 से बिना गारंटी के ₹2 लाख तक का लोन मिलेगा और RBI गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था।
2. यूजर्स को कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज
अभी: जो भी व्यक्ति कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी डाटा चार्ज करना होता है।
अब (New Rule 2025) : टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस + SMS pack का ऑप्शन देना होगा जो भी यूजर डाटा प्रयोग नहीं करना चाहते उनके लिए नया पैक सस्ता होगा।
3. कारों की कीमतों में वृद्धि
वजह: कंपनियों ने गाड़ी बनाते समय इस्तेमाल होने वाली पदार्थ की लागत बढ़ने की दलीलें दी है। Maruti Suzuki कंपनी ने अपने गाड़ियों की कीमतों में 4 तक की वृद्धि के लिए ऐलान किया है। Hyundai ने ₹25000 तक और Mahindra ने 3% तक कीमतों में बढ़ोतरी की है
अब (New Rule 2025): किआ, टाटा, हुंडई,MG और मारुति की सभी गाड़ियां की कीमतों में 1 जनवरी से वृद्धि की जाएगी और कमर्शियल और बाइक व्हीकल की कीमतें भी 2 – 3% बढ़ा दी जाएंगी।
4. LPG Cylinder की कीमतों में भी बदलाव
सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती आ रही है इस बार भी सरकार 1 जनवरी 2025 से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करने की संभावना है।
5. भारत में पढ़कर ही विदेशी डिग्री पाना संभव
अभी : विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री लेने के लिए विदेश ही जाना होता था।
अब : नए नियमों के (New Rule 2025) अनुसार विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे फॉरेन यूनिवर्सिटी और इंडियन ने मिलकर साझा कोर्स को शुरू कर सकती है इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी।
6. कोचिंग सेंटर में उम्र 16 साल पर ही एंट्री
अभी: विज्ञापन और उम्र को लेकर अभी तक कोई भी नियम लागू नहीं थे सरकार ने अब गाइडलाइंस जारी की है।
अब : कोचिंग सेंटर में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे सरकार के नए नियम के अनुसार भ्रामक विज्ञान पर भी जुर्माना लगेगा।
7. 5वीं और 8वीं में फैल तो आगे प्रमोट नहीं
अभी : अब तक दसवीं कक्षा से पहले तक फैल स्टूडेंट्स अगली कक्षा में पहुंच जाते थे।
अब : पांचवी और आठवीं कक्षा के फेल स्टूडेंट अगली क्लास में प्रमोट नहीं किए जाएंगे नो – डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने के कारण।
8. प्रदूषण नियम कड़े किए जाएंगे
अभी : अब तक 1 अप्रैल 2019 से ‘भारत स्टेज – 6’ या BS – 6 नॉर्म्स लागू है।
अब : गाड़ियों की प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से कड़े एमिशन नॉर्म्स ‘भारत स्टेज – 7’ यानी BS – 7 लागू होंगे।
9. अब पुराने फोन पर व्हाट्सएप नहीं
वजह : एप का मेटा AI फीचर एंड्रॉयड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है।
अब: व्हाट्सएप अब कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सएप 1 जनवरी से एंड्राइड 4.4 किटकैट और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा।
10. अब किसी भी बैंक से पेंशन निकाले
अभी : अब तक पेंशन निकालने के लिए जिस बैंक में या जिस ब्रांच में खाता होता था इस बैंक से पेंशन ले सकते थे।
अब : अब पेंशनर्स 1 जनवरी 2025 से देश की किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन निकाल सकेंगे और इस प्रक्रिया के लिए किसी भी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
11. राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी जरूरी
नए नियम के अनुसार सरकार ने राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है 31 जनवरी 2024 तक ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले धारकों के राशन कार्ड 1 जनवरी 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे।
12. UPI पेमेंट की नई लिमिट
फोन उपयोगकर्ता के लिए यूपीआई पेमेंट की लिमिट को 5,000 से बढ़कर 10,000 कर दिया गया है और यह बदलाव 123Pay सेवा के अनुसार छोटे व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्रों के उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगा।