उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने:सुरेंद्र चौधरी बने डिप्टी सीएम

Avatar photo

Updated on:

umar abdullah bane jammu kashmir ke new cm

उमर अब्दुल्ला समेत 6 मंत्रियों ने शपथ ली इसमें सुरेंद्र चौधरी,जावेद अहमद डार, सकीना इट्टू, जावेद राणा,सतीश शर्मा भी शामिल है

जम्मू कश्मीर में आज उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने इससे पहले साल 2009 में पहली बार जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री बने आठ अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के नतीजों में नैशनल कॉन्फ़्रेन्स और कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला जिसमें विधायक दल की बैठक में उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला समेत 6 मंत्रियों ने शपथ ली इसमें सुरेंद्र चौधरी,जावेद अहमद डार, सकीना इट्टू, जावेद राणा,सतीश शर्मा शामिल हैअब्दुल्ला को नेता चुना गया और आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की मुंबई वामदलों ने दूसरी बार शपथ ली इससे पहले वे जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री बना दिए लेकिन केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में चुनाव हुए और उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने ये कार्यक्रम श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स सेंटर में हुआ जहाँ पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल हुए ख़बरों के अनुसार शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला दोपहर तीन बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग भी करेंगे उमर अब्दुल्ला ने CM बनने से पहले कहा कि लोगों की उम्मीदें हमसे बहुत है लेकिन चुनौतियां भी ख़ूब है सुबह सुबह उमर अब्दुल्ला ने हज़रत बल में हज़रत पर स्थित अपने दादा और दादी की क़ब्र पर फूल चढ़ाए और दुआ माँगने को कहा कि अल्लाह जम्मू कश्मीर के लोगों की उम्मीदें पूरी हो राज्य के लोगों ने काफ़ी मुश्किल समय निकाला है लोगों की उम्मीद हमसे बहुत हैं लिहाज़ा हमारी चुनौतियां भी ज़्यादा 

उमर अब्दुल्ला की शपथ ग्रहण समारोह में लोक सभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई है शपथ ग्रहण समारोह से पहले NCP ASP की सुप्रिया सुले DM कि कनिमोझी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुँचे और एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें उमर अब्दुल्ला उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला के साथ सुप्रिया सुले कनिमोझी और अखिलेश यादव दिखाई दिए है साथ में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CBI के भी राजा और CPI M के प्रकाश करात भी श्रीनगर पहुँचे एक नज़र उमर अब्दुल्ला के परिजन उम्र अब्दुल्ला की उम्र 14 साल है वो बॉस उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला और दादा शेख़ अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्रीअट्ठानवे में पहली बार उमर अब्दुल्ला अट्ठाईस साल की उम्र में सांसद बने और निन्यानवे में अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बनाया और 2001 में भाजपा सरकार में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री बनाए 2009 में उमर अब्दुल्ला अड़तीस साल की उम्र में जम्मू कश्मीर के CM बजे 2014 में उमर विधानसभा चुनाव जीते लेकिन उनकी पार्टी हार गई जिसके बाद में PDP BJP के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बनायी

आठ अक्टूबर के आए नतीजे में सात निर्दलियों ने भी नैशनल कॉन्फ़्रेन्स को समर्थन दिया है नेशनल कॉन्फ़्रेन्स के पास बयालीस जीते हैं वहीं कांग्रेस के पास छः वहीं मुख्य विपक्षी दल के तौर पर भारतीय जनता पार्टी सीटें हासिल कर चुकी है वहीं PDP के पास तीन CPIM एक आम आदमी पार्टी एक और निर्दलीयों के पास आठ सीटें

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment