National Sports Awards 2024 : खेल मंत्रालय द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान गुरुवार को किया गया। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश, पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक दोहरी पदक विजेता मनु भाकर के लिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है।
मनु भाकर ने अपनी शानदार कार्यक्षमता निशानेबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारत का नाम रोशन किया है और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में और भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां इन्होंने हासिल की है और वहीं पर डि गुकेश ने शतरंज में अपनी शानदार उपलब्धियां से भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है
जिन्होंने अखिल जगत में असाधारण प्रदर्शन किया और भारतीय खेलो में योगदान दिया हो। और वहीं पर 5 कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड, इनमें से 2 को लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए है। 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा इनमें से 2 को लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए है यह पुरस्कार 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में दिए जाएंगे।
शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश जो की केवल 18 साल के हैं, सबसे कम उम्र में जीता खिताब
मात्र 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में 11 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था उनके द्वारा चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5 – 6.5 से फाइनल में हराया गया।
इतनी सी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं। और इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने केवल 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने डबल मेडल जीते थे
मनु भाकर ने अगस्त सितंबर में पेरिस ओलंपिक गेम्स में डबल ओलंपिक मेडल जीते थे 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और मिक्स्ड डबल्स में तीसरे स्थान पर रहीं और उनके दो मेडल की ताकत पर भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते थे।
प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रिकॉर्ड के साथ पैरालिंपिक गोल्ड जीता था
प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और सबको हैरान कर दिया। टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीत कर प्रवीण ने T64 में शानदार प्रदर्शन दिया और 2.08 मीटर की ऊंचाई लांघकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 की पूरी लिस्ट
अर्जुन अवॉर्ड 34 खिलाड़ियों को
- अभय सिंह (स्क्वैश)
- अमन सेहरावत (रेसलिंग)
- मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा स्विमिंग)
- सुचा सिंह (एथलेटिक्स)
- सजन प्रकाश (स्विमिंग)
- सरबजोत सिंह (शूटिंग)
- स्वप्निल कुसाले (शूटिंग)
- एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
- सिमरन (पैरा एथलेटिक्स)
- नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
- नीतेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)
- थुलसिमति मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)
- नित्या (पैरा बैडमिंटन)
- मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
- कपिल परमार (पैरा जूडो)
- मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
- रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
- संजय (हॉकी)
- जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
- सुखजीत सिंह (हॉकी)
- राकेश कुमार (पैरा आर्चरी)
- प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
- जीवांजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
- अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
- सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
- धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स)
- प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
- नीतू (बॉक्सिंग)
- अनु रानी (एथलेटिक्स)
- ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
- स्वीटी (बॉक्सिंग)
- वन्तिका अग्रवाल (चेस)
- सलीमा टेट (हॉकी)
- अभिषेक (हॉकी)
National Sports Awards 2024
द्रोणाचार्य 5 कोचों को
- सुभाष राणा (पैरा – शूटिंग)
- दीप्ति देशपांडे (शूटिंग)
- संदीप सांगवान (हॉकी)
- एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)
- अरमांडो कोलाको (फुटबॉल)
नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन अवार्ड
फिजिकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2024
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (ओवरऑल विनर)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (1st रनरअप यूनिवर्सिटी)
- गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी (2nd रनरअप यूनिवर्सिटी)
राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड (National Sports Awards)
भारत में खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कई राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) दिए जाते हैं जिसमें खिलाड़ियों,कोचों और संगठनों को उनकी उपलब्धियां और उनकी योग्यता के अनुसार भारतीय खेलों के विकास में योगदान के लिए 6 अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है भारत के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में 6 पुरस्कार शामिल है
जिसमें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी (जिसे माका ट्रॉफी भी कहा जाता है) द्रोणाचार्य पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन इन सब के अलावा ध्यानचंद पुरस्कार के नाम से भी एक और लाइफटाइम अवॉर्ड दिया जाता है
यह पुरस्कार खेल के विकास में आजीवन योगदान देने के लिए दिया जाता है इस बार ध्यानचंद पुरस्कार कैटेगरी में किसी को भी यह पुरस्कार नहीं दिया गया है।