“क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ मंदिरों की आमदनी बड़े-बड़े बिज़नेस हाउस से भी ज़्यादा है? आइए गिनती के अंदाज़ में देखें टॉप 5 मंदिर जहाँ सबसे ज़्यादा चढ़ावा आता है, और No.1 सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।”
-
5 गुरुवायूर मंदिर (केरल)
भगवान कृष्ण का यह मंदिर दक्षिण का द्वारका कहलाता है और इसका इतिहास हज़ारों साल पुराना माना जाता है। यहाँ भक्त नकदी, सोना, चांदी ही नहीं बल्कि हाथी तक दान करते हैं। हर साल करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। यह मंदिर भक्तों की गहरी आस्था और अनोखी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है।