-
4 सोमनाथ मंदिर (गुजरात)
भगवान शिव का पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर कई बार टूटने और बनने के बाद भी आज पूरी आस्था के साथ खड़ा है। गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित यह मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। भक्त यहाँ सोना, चांदी और नकदी का भारी चढ़ावा चढ़ाते हैं। इसकी भव्यता और इतिहास इसे अनोखा बनाते हैं।
सबसे ज्यादा चढ़ावा वाले मंदिर – No.1 मंदिर की आमदनी देखकर रह जाएंगे दंग
by Priya Parmar
Published on:
How did this post make you feel?