उत्तर प्रदेश में KGMU नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025: 733 पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Avatar photo

Published on:

KGMU Nursing Officer

KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में B.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing या GNM डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि और शुल्क

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की डेडलाइन 7 मई 2025 तय की गई है।

शुल्क विवरण:

  • सामान्य/OBC/EWS: ₹2360
  • SC/ST/PH: ₹1416
    सभी श्रेणियों को 18% GST अलग से देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से किया जा सकता है।

आयु सीमा

1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी:

  • SC/ST/OBC: 5 वर्ष
  • PwD: 15 वर्ष
  • सरकारी स्थायी कर्मचारी: 5 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक: शासन के अनुसार छूट

यह भी पढ़ें : राजस्थान में निकली 13 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सबकुछ

कुल पद और श्रेणीवार विवरण

  • कुल पद: 733
    • सामान्य: 264
    • OBC: 164 + 4 बैकलॉग
    • EWS: 60
    • SC: 126 + 78 बैकलॉग
    • ST: 12 + 25 बैकलॉग

शैक्षणिक योग्यता

  • B.Sc (Hons.) Nursing / B.Sc Nursing या
  • Post Basic B.Sc Nursing या
  • GNM डिप्लोमा (कम से कम 2 वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक)
  • सभी योग्यताओं के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण अनिवार्य

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा, कोई इंटरव्यू नहीं होगा

  • कुल प्रश्न: 100
  • अवधि: 2 घंटे
  • नकारात्मक अंकन: 1/3 प्रति गलत उत्तर
विषयप्रश्नअंक
नर्सिंग विषय6060
सामान्य अंग्रेज़ी1010
रीजनिंग1010
सामान्य ज्ञान1010
गणित1010

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

नर्सिंग विषय में मेडिकल-सर्जिकल, सामुदायिक स्वास्थ्य, मिडवाइफरी, नर्सिंग सिद्धांत, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं।
सामान्य अंग्रेजी में ग्रामर, शब्दावली, comprehension, मुहावरे आदि पर प्रश्न होंगे।

आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं
  2. ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
  5. शुल्क का भुगतान करें
  6. फाइनल सबमिशन के बाद प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

यूनिवर्सिटी प्रशासन का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है और यह भर्ती उसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। भर्ती प्रक्रिया को आगामी तीन-चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment