विटामिन D की कमी: थकान से लेकर डिप्रेशन तक हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Avatar photo

Published on:

Vitamin D deficiency

Vitamin D deficiency : शरीर को ठीक से काम करने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिनमें विटामिन D एक बेहद जरूरी तत्व है। यह न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि इम्यून सिस्टम, मानसिक स्वास्थ्य और कैल्शियम अवशोषण के लिए भी जरूरी है। इसकी कमी से शरीर पर गंभीर असर पड़ सकता है।

विटामिन D(Vitamin D) क्या है?

विटामिन D एक फैट-सॉल्युबल विटामिन है, जो सूरज की किरणों से शरीर में बनता है। यह दो प्रकार का होता है:

  • विटामिन D2 – जो फलों, सब्जियों और पौधों में मिलता है
  • विटामिन D3 – जो त्वचा पर सूरज की UVB किरणों से बनता है

यह शरीर में कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तर को नियंत्रित करता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत रखने में मदद करता है। साथ ही यह इम्यूनिटी बढ़ाने, मूड को स्थिर रखने और घाव भरने की प्रक्रिया में भी अहम होता है।

विटामिन D की कमी के कारण

  • पर्याप्त धूप में न जाना
  • आहार में विटामिन D की कमी
  • लीवर या किडनी की बीमारियां
  • कुछ दवाइयों का साइड इफेक्ट
  • मोटापा या अत्यधिक मेलेनिन युक्त त्वचा
  • विटामिन D का शरीर में अवशोषण न होना

यह भी पढ़ें : विटामिन B12 की कमी: लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

विटामिन D की कमी के लक्षण

  • लगातार थकान और सुस्ती
  • हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द
  • मांसपेशियों में कमजोरी और ऐंठन
  • बार-बार इंफेक्शन या बीमार पड़ना
  • डिप्रेशन और मूड स्विंग्स
  • जोड़ों में दर्द
  • नींद न आना या बेचैनी
  • घाव देर से भरना
  • बालों का झड़ना

विटामिन D की कमी से होने वाली बीमारियां

बीमारीअसर
रिकेट्सबच्चों में हड्डियों का विकास रुकना
ऑस्टियोमलेशियाबड़ों में हड्डियों का कमजोर होना
ऑस्टियोपोरोसिसहड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ना
डिप्रेशनमानसिक स्वास्थ्य में गिरावट
हृदय रोगदिल से जुड़ी समस्याएं
डायबिटीजटाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा

विटामिन D की कमी से बचाव कैसे करें?

  • रोजाना सुबह 7 से 10 बजे तक 20–30 मिनट धूप में रहें
  • आहार में अंडा, मछली, मशरूम, दूध और दही शामिल करें
  • जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट लें
  • नियमित जांच (जैसे: Vitamin D टेस्ट) कराएं
Previous Next
How did this post make you feel?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment