Jio का धमाका ऑफर: अब 90 दिन तक रिचार्ज की टेंशन खत्म, फ्री Netflix और Hotstar भी

Avatar photo

Published on:

Jio's Dhamaka Offer

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एक के बाद एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। अब यूजर्स को सिर्फ सस्ते रिचार्ज की सुविधा ही नहीं मिल रही, बल्कि OTT ऐप्स जैसे Netflix और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है — वो भी पूरे 90 दिनों तक।

899 रुपये वाला धमाकेदार प्लान

जियो का सबसे चर्चित प्लान 899 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा और कुल 200GB तक डेटा मिलता है (180GB + 20GB एक्स्ट्रा)। इसके साथ ही मिल रहा है JioHotstar का फ्री एक्सेस और 50GB क्लाउड स्टोरेज भी।

तीन सस्ते लेकिन धमाकेदार प्लान्स

जिन यूजर्स को और ज्यादा डेटा की ज़रूरत है, उनके लिए जियो के पास तीन और धांसू प्लान्स हैं:

  • ₹1799 प्लान: 90 दिनों की वैधता, डेली 3GB डेटा, फ्री Netflix + JioHotstar, 50GB क्लाउड स्टोरेज और अनलिमिटेड कॉलिंग।
  • ₹1199 प्लान: 84 दिन की वैधता, डेली 3GB डेटा, फ्री JioHotstar, 50GB स्टोरेज, और अनलिमिटेड कॉल्स।
  • ₹449 प्लान: 28 दिन की वैधता, डेली 3GB डेटा, JioHotstar का फ्री एक्सेस और क्लाउड स्टोरेज।

यह भी पढ़ें : विटामिन D की कमी: थकान से लेकर डिप्रेशन तक हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

जियो अनलिमिटेड ऑफर: अब 15 अप्रैल तक बढ़ा फायदा

मार्च 2025 में शुरू हुआ ‘Jio Unlimited Offer’ अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस ऑफर के तहत 299 रुपये या उससे ऊपर के किसी भी रिचार्ज पर 90 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिससे यूजर्स IPL 2025 को मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। ये ऑफर पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए वैध है।

ग्राहकों के लिए डबल फायदा

यह कदम न सिर्फ यूजर्स को OTT कंटेंट का एक्सेस दे रहा है, बल्कि बार-बार रिचार्ज की झंझट से भी मुक्ति दिला रहा है। साथ ही कंपनी का लक्ष्य है अपने ARPU (Average Revenue Per User) को बढ़ाना और JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म को प्रमोट करना।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment