ईशा अंबानी का महाकुंभ लुक: सादगी में भी बिखेरा शाही अंदाज

Avatar photo

Published on:

Isha Ambani

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में शामिल हुईं। इस दौरान ईशा ने अपनी शाही विरासत को सादगी भरे अंदाज में पेश किया। उन्होंने पारंपरिक गुलाबी बांधनी कुर्ता पहना, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

महाकुंभ में (Isha Ambani) ईशा अंबानी का लुक

25 फरवरी को त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंची (Isha Ambani) ईशा अंबानी ने सफेद कढ़ाई वाले नेवी ब्लू कुर्ता सेट में पूजा-अर्चना की। स्नान के बाद, उन्होंने गुलाबी रंग का बांधनी कुर्ता पहना, जिसमें पारंपरिक शिल्पकारी की झलक दिखाई दी। इस फ्रॉक-स्टाइल कुर्ते पर जटिल बांधनी वर्क किया गया था, जिससे इसका लुक और भी खास हो गया।

ईशा ने अपने एथनिक लुक को खूबसूरत हीरे-मोती की बालियों और स्टाइलिश गुच्ची सनग्लासेस के साथ पूरा किया। बालों को लो-पोनीटेल में स्टाइल करते हुए उन्होंने नो-मेकअप लुक अपनाया, जो उनकी सादगी और शाही अंदाज का बेहतरीन मिश्रण था।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने मखाने को बताया सुपरफूड, बोले- साल में 300 दिन खाता हूं, बिहार को मिलेगा बड़ा फायदा

ब्रांड और कीमत

इस शानदार गुलाबी कुर्ता सेट को भारतीय ब्रांड इंजिरी ने डिजाइन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो इसे एक लग्जरी ट्रेडिशनल वियर बनाता है।

महाकुंभ में दिखा आध्यात्मिक जुड़ाव

महाकुंभ में ईशा और आनंद के साथ परोपकारी नताशा पूनावाला भी नजर आईं। अंबानी परिवार के लिए यह आध्यात्मिक यात्रा बेहद खास रही, जहां उन्होंने आस्था और संस्कृति के रंग में रंगकर भारतीय परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

(Isha Ambani) ईशा अंबानी, जो रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं, न केवल बिजनेस वर्ल्ड में बल्कि अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। महाकुंभ में उनका यह सादगी भरा लेकिन रॉयल लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment