IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स अग्निवीरवायु पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को शुरू होगी।
जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना (IAF) में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी युवा भारतीय वायु सेना (IAF) भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं या इस भर्ती में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है नौकरी पाने का।
परीक्षा तिथि 22 मार्च 2025 से है आयु सीमा और आवेदन शुल्क बाकी की सारी जानकारी आपको आगे के आर्टिकल में मिलेगी इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता होना चाहिए जिससे उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 7 जनवरी 2025, आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है और परीक्षा तिथि 22 मार्च 2025 है।
आयु सीमा
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष होना अनिवार्य है और आयु सीमा 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए और साथ ही आयु में इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर बायो इंटेक 1/2026 के नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एससी /एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है
और जनरल /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपए आवेदन शुल्क है और आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही भुगतान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में
- 12वीं पास गणित से और अंग्रेजी व भौतिकी में कम से कम 50 % अंकों के साथ होना चाहिए।
- या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से गणित और भौतिकी विषय के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक हो।
- या कम से कम 50% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक/ कंप्यूटर साइंस/ मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल और आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा हो।
मेडिकल क्वालिफिकेशन
मेडिकल क्वालिफिकेशन पुरुष उम्मीदवारों के लिए 152 सेमी, लक्षद्वीप 150 सेमी, महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेमी और उत्तराखंड की महिलाओं उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में तीन चरणों से गुजरना होगा चरण वन में लिखित परीक्षा दूसरे चरण में परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों के मूल अंकों और योग्यता के अनुसार और तीसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
वेतन
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतन पहले वर्ष में 3,000 दूसरे वर्ष में 33,000 तीसरे वर्ष में 36,500 और चौथे वर्ष में 40,000 रुपए वेतन है।
IAF अग्निवीरवायु भर्ती में ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार अपना नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
फॉर्म में सिग्नेचर अन्य दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को एक बार चेक करें और सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रखें और इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।