Hariyana Exit Poll : हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान, BJP सिमट कर 24 सीटों पर ठहरी

Avatar photo

Updated on:

Hariyana exit poll


  • एग्जिट पोल्स से BJP की निकली दम, तीसरी बार सत्ता का मौका नहीं
  • कांग्रेस की क्लीन स्वीप विक्ट्री, बहुमत मिलने का अनुमान
  • BJP के छूटे पसीने, जेजेपी, इनेलो और आप का प्रदर्शन खराब

हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान आज संपन्न हुए और शाम होते ही एग्जिट पोल्स पर सभी की नजर थी सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सत्ता में वापसी के संकेत नहीं है मतलब बीजेपी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाएगी वहीं कांग्रेस के एग्जिट पोल्स के आंकड़े देख कर चेहरे खिलखिला गए कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिल रहा है.

बीजेपी को राज्य में 24 सीटें मिल रही हैं वहीं कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर 58 सीटें जीत रही है, जेजेपी और इनोलो को भी कोई खास सफलता हासिल होती हुई नहीं दिख रही है दोनों ही दलों के गठबंधन दहाई का आंकड़ा भी पार करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं

देखिए न्यूज 18 इंडिया का एग्जिट महापोल

hariyana 3

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment