Flipkart Big Billion Days Sales : Laptop ख़रीदना है लेकिन बजट कम है तो आपके लिए आया एक फेस्टिव ऑफ़र इस फेस्टिव ऑफ़र में आपको Laptop कि बहुत कम प्राइस चुकानी होगी और मिलेगा आपको एक शानदार लैपटॉप 27 Sep Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है. 27 सितम्बर से बिग बिलियन डेज़ सेल में लैपटॉप की क़ीमत को बेहद कम किया गया है तो आप स्टूडेंट है, या टीचर हो या कंटेंट राइटर तो आपके लिए है एक बेहतरीन मौक़ा Laptop ख़रीदने का क्यूंकि आज कल स्टूडेंट हों या कोई बिज़नेसमैन सभी को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती है. Laptop ख़रीदने के लिए अब आपको ज़्यादा पैसा नहीं ख़र्च करना होगा और आपको मिल जाएगा आपका पसंदीदा लैपटॉप.
हर किसी को लैपटॉप का एक बेहतरीन प्रोसेसर चाहिए तो अब हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लैपटॉप्स जिन पर मिला है भारी Discount
Lenovo IdeaPad Slim3
लेनोवो कंपनी का IdeaPad Slim3 लैपटॉप 12th जनरेशन का है इसमें 14 इंच की फ़ुल HD डिस्प्ले आपको मिलेगी जिसकी बैकलाइट कीबोर्ड और MS ऑफिस आपको मिल जाता है , इस लैपटॉप में 8GB और RAM 512 SSD का ऑप्शन है और इसकी क़ीमत है मात्र 38,990 रुपए और इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट से ओपन बॉक्स डिलीवरी का भी ऑप्शन मिल रहा है
HP Omen
लैपटॉप पर गेम खेलने का एक अलग ही मज़ा होता है तो अगर आप भी गैम्स के शौक़ीन हैं तो HP Omen लैपटॉप आपको बजट में मिल सकता है इस बिग बिलियन डेज़ सेल में,
गेमिंग के शौक़ रखने वाले लोगों के लिए HP Omen लैपटॉप बेहतरीन विकल्प है. यह लैपटॉप इंटेल का 14th जेनरेशन है . साथ ही 8 GB का NVIDIA ग्राफिक्स दिया है. यह लैपटॉप पहली बार आपको मात्र 1.1 लाख रुपए से भी कम क़ीमत पर मिल रहा है इसमें आपको 16 GB RAM और 1TB SSD मिल रहा है. 16 इंच की फ़ुल HD डिस्प्ले के साथ MS ऑफ़िस भी दिया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 157945 है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आप इसे 106900 रुपए में ख़रीद सकते हैं.
ASUS TUF Gaming A15
गेम लवर्स के लिए एक और लैपटॉप पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट पर. ASUS का TUF Gaming A15 . इस लैपटॉप में RGV बैकलाइट की बोर्ड है जिसमें आपको NVIDIA RTX3050 ग्राफिक कार्ड मिल रहा है. अगर आप क़ीमत के लिहाज़ से तो यह लैपटॉप बेहद पावरफुल है और गेमर्स के लिए ये एक बेहतरीन मौक़ा है. आप इस लैपटॉप को ख़रीद सकते हैं मात्र 56900 रुपए में जबकि इसकी असली क़ीमत 86990 रुपए है
Samsung Galaxy Book4
Samsung के लैपटॉप्स भी अच्छे प्रोसेसर वाले लैपटॉप हैं जिसमें आपको 455 13th जनरेशन के प्रोसेसर वाला लाभ मिलेगा इसमें 8 GB रैम और 16 GB RAM का ऑप्शन मिलता है. I5 सेगमेंट के अंदर यह सबसे पतला और हल्का Laptop है. इसकी बॉडी एल्यूमिनियम और स्पीकर डॉल्बी के हैं. इसकी क़ीमत 78189 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसको 49990 रुपए में ख़रीद सकते हैं
ASUS Vivobook 15
ASUS कंपनी का यह laptop I5 12th जनरेशन का है इसमें 8 GB RAM और 512 GB SSD है. ये एक पतला लैपटॉप है जिसमें 15.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले है इसमें आपको MS ऑफ़िस भी फ़्री इंस्टॉल मिलता है इसकी क़ीमत 69900 रुपए है लेकिन ऑफ़र लागू होने के बाद इसे आप मात्र 36990 रुपए में ख़रीद सकते हैं साथ ही इस लैपटॉप को 6 महीने के लॉ कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं और आपको 2 हज़ार रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता.
गैमर्स के लिए का यह लैपटॉप अच्छा ऑप्शन है इस लैपटॉप में 6 के ग्राफिक कार्ड इनविल्ड है इसकी प्राइस सेल में 60000 से कम है लेकिन इलकी एक्चुअल वैल्यू 89999 रुपए है तो आप समझ सकते हैं के इस सेल में भारी डिस्काउंट पर आप इस लैपटॉप को Purchase कर सकते हैं. सेल में इसकी कीमत 54990 रुपए है. इसमें 16 GB RAM और 514 GB SSD का ऑप्शन है.