Fish Farming Business
मछलियों को खाने के अलावा उनका बिजनेस भी होता है जिसे Fish Farming या fisheries बोलते हैं भारत के अंदर मछलियों का बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ रहा है इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है क्योंकि Fish को खाना कुछ लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है इसे प्रोटीन का स्रोत मानते हैं यही कारण है मछली पालन का व्यवसाय देश में बढ़ता जा रहा है Fish Business इंडिया के Gross Domestic Product (GDP) में 1.4% का हिस्सा है तो आगे बताते हैं इस बिजनेस को करने के लिए क्या-क्या फॉलो करना चाहिए
मछली पालन कैसे करें
मछली पालन छोटा तालाब या झील में कर सकते हैं अगर आप छोटा Business करना चाहते हैं तो एक छोटे से तालाब को बनाकर कर सकते हैं अगर आप इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बड़ा तालाब बनाना होगा जिससे आप मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इस तालाब में आप जल्दी से बड़ी होने वाली मछलियों का व्यवसाय कर सकते हैं यह तालाब बनाने के बाद आप इसको अच्छे से Check करिए कि कहीं से लीक तो नहीं हो रहा है यहां पानी साफ सुथरा होना चाहिए वैसे तो बाजार में कई मछलियां उपलब्ध है पर जो बाजार में सबसे ज्यादा मछलियों की डिमांड है उनमें से मशहूर मछलियां हैं कतला मछली (Catla) ,रोहू (Rohu) ,मृगल (Mrigal) ,सिल्वर कार्प (Silver Carp) , कामन कार्प
यह व्यवसाय करने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग लेना जरूरी है
मछलियों की देखभाल और खाना
मछलियों का व्यवसाय करने के लिए मछलियों की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है जिस पानी में मछलियां रह रही है उस पानी को कम से कम हफ्ते में एक बार साफ करना जरूरी है आपको तालाब में भरे पानी का पीएच मान 7 से लेकर 8 तक संतुलन करना होता है इससे मछलियों को साफ पानी मिलता है और मछलियों की उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है इस व्यापार को चलाने के लिए आपको कुछ मजदूरों की आवश्यकता होगी जिससे मछलियों की अच्छे से देखभाल हो सके और उन्हें समय पर खाना मिल सके वहीं अगर कोई मछली बीमार हो जाती है तो इसका भी बहुत ख्याल रखना पड़ता है
इस व्यवसाय को आप कम से कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं अगर आपको बड़ा बिजनेस करना है तो आपको ज्यादा लागत लगानी पड़ेगी और आप इस व्यवसाय से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी मछलियों का निर्यात कर सकते हैं और यही नहीं आप यह मछली व्यवसाय के लिएआप पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन भी कर सकते हैं सरकार 15 लाख रुपए तक का भी लोन दे सकती है इस लोन से आप अपना अच्छा खासा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ऐसे व्यवसाय करने वालों को सरकार सब्सिडी भी देती हैऔर आप इस व्यवसाय से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और आगे अपना बड़ा व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं