CM Mohan Yadav का ऐलान : अगर आप पशुपालक हैं और गाय पालते हैं तो अब राज्य सरकार गाय पालने वाले पशुपालकों को सब्सिडी और क्रेडिट कार्ड देगी इस योजना के तहत गाय पालकों को गायों की देखभाल और चारे की व्यवस्था के लिए बिना किसी गारंटी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे ये क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर होंगे मतलब कि अगर आप गायों की देखभाल करते हैं
और अगर आपके पास किसी समय पैसा नहीं होता है तो आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए गाय पालने के काम को जारी रख सकते हैं ये क्रेडिट कार्ड सरकार ख़ुद इशू करेगी ये ख़बर किसानों के लिए और गोवंश पालकों के लिए बहुत बड़ी है जिसको विस्तार से अब हम आपको बताएंगे
CM Mohan Yadav की घोषणा, बढ़ाएंगे राज्य में दूध उत्पादन
गोपालकों के लिए बहुत बड़ी ख़बर है जिसकी घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने गोवर्धन पूजा वक्त की सीएम ने राज्य स्तरीय समारोह में जो शनिवार को आयोजित हुआ इस योजना का ऐलान किया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को दूध उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बनाने का उनका लक्ष्य है
हमारी सरकार मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 20 फ़ीसदी तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है इसके लिए राज्य सरकार ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हाथ मिलाया है और हमने गुजरात के सहकारिता मॉडल पर काम करने का फैसला लिया है हम प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य तय कर रहे हैं
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में 5- 10 हजार गायों की क्षमता वाली बड़ी गौशालाएं भी बनाएंगे ताकि आवारा और बेसहारा गायों की देखभाल की जा सकती है
बनेगी विशाल गौशालाएं, आवारा पशुओं को मिलेगी पनाह
CM Mohan Yadav ने घोषणा की है कि वे बड़े शहरों में 5-10 हज़ार क्षमता वाली बड़ी बड़ी गोशालाओं का निर्माण करवाएंगे इससे आस पास के शहरों के क्षेत्रों में आवारा गायों के द्वारा किसानों की फसलों को दिक्कतें होती है और आए दिन गायों के सड़कों पर घूमने से एक्सीडेंट होते हैं उससे बचा जा सकेगा, साथ में ही गायों को उनको एक आवास भी मिल पाएगा जहां वे अच्छे से रह भी पाएंगी और उनका दूध उत्पादन को बढ़ाने में साथ भी लिया जाएगा
“सन्डे मंडे को अंडे की बात सुनना शर्म की बात”- CM यादव
मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने मध्य प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने की बात की सीएम ने गाय के दूध को प्रोमोट करने की भी बात कही और समाज कल्याण विभाग को इस पर काम शुरू करने की सलाह दी सीएम ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी और आदर्श गोशाला में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए
जहां CM ने यह बात कही इससे पहले CM ने शुक्रवार को उज्जैन में तिलकेश्वर गौशाला पूजन के दौरान कहा कि सन्डे मंडे को अंडे खाने की बात सुनना भी शर्म की बात है जबकि हम बरसों से गाय के दूध से अधिक पोषक मानते हैं इससे पोषक कुछ भी नहीं है हमारे समाज में गायों के दूध को बरसों से पीने का महत्व है
Muja job chahiye