Cibil Score Free Check : चुटकियों में निकालें सिबिल स्कोर

Avatar photo

Published on:

cibil score free check

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना हो या कि बैंक से लोन लेना हो उसके लिए सबसे पहले Cibil Score जरुरी है. सिबिल स्कोर के बिना कोई भी बैंक आपको Credit Card से लेकर लोन देने में हिचकिचाती है. तो आज हम आपके बताएंगे इस आर्टिकल में सिबिल स्कोर कैसे जाने वो भी बिलकुल फ़्री तो अब आईफोन ले रहे हों या बैंक लोन या फिर कोई गाड़ी सिबिल स्कोर जानें बिना ना करें कोई काम शुरु

यहाँ हम आपको बताएंगे कि Cibil Score को फ़्री में चैक कैसे किया जाता है तो इन चंद स्टैप्स को पूरा करें और आपके सामने होगा आपका सिविल स्कोर तो आइए जानते है इसके बारे में

कितना आवश्यक है Cibil Score

आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना है तो इससे पहले ये जान लें कि अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से नीचे है तो ये बुरा संकेत है मतलब कि इस सिबिल स्कोर पर लोन या क्रेडिट कार्ड बनना मुश्किल है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो यह अच्छा है और इस सिविल स्कोर वाले व्यक्ति को बड़ी ही आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है और बहुत सारी बैंक उनको लोन देने के लिए राजी हो जाती हैं

ऐसे करें सिबिल स्कोर चेक

सिबिल स्कोर बिलकुल फ़्री में चेक करें ये आसान से कुछ स्टेप्स से जो जानकारी नीचे बतायी जा रही है इसको ध्यान से पढ़ें.

 सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और Cibil.com करना है यहाँ पर आपको वेबसाइट के होमपेज पर Get Your Cibil Score का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको नीचे जाना होगा और एक फ़ॉर्म में कुछ जानकारी भरनी होगी जिसमें नाम, पैन कार्ड, ईमेल ID, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि यहां फिल करना होगा और Accept and Continue के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है फिर आपके पास आएगा एक OTP जिसे यहाँ पर आप दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें

अब आपके सामने एनरोलमेंट वेरीफिकेशन का एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Go to dashboard के Option पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना Cibil Score दिखाई देने लगेगा इस प्रक्रिया को फ़ॉलो करके बहुत आसानी से अपना Cibil Score को बिलकुल फ़्री में चेक कर सकते हैं यहाँ पर आपको हमने Cibil.Com से सिबिल स्कोर जानना बताया लेकिन बहुत सारी UPI एप्लीकेशन्स और वेबसाइट्स भी सिबिल स्कोर फ्री में बताती हैं

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment