CBSE के इस कदम से छात्रों का सुधरेगा रिजल्ट
देशभर के लाखों CBSE छात्रों की शिक्षा को और भी ज़्यादा बेहतर और छात्र केंद्रित बनाने के लिए CBSE ने की है बड़ी तैयारी .CBSE देश के 15 लाख से ज़्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयारी कर रही है. इसकी शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होगी. CBSE सबसे पहले 15 हज़ार शिक्षकों को ट्रेंड करेगी. इन शिक्षकों को Master trainer नाम दिया जाएगा. ख़ुद ट्रेंड होने के बाद ये Master trainers अपने नज़दीक के स्कूलों में जाकर अन्य शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे.
CBSE द्वारा अभी तक सामान्य प्रशिक्षण हुआ करते थे लेकिन अब इनको विषय आधारित बनाया जाएगा जिसके माध्यम से शुरूआती 15 हज़ार Master trainers को इस तरीक़े से सिखाया जाएगा कि वे अपने अन्य शिक्षकों को भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर सकें और बाद में Training लेने के बाद सभी Teachers इसको लागू कर सकें और छात्रों की पढ़ाई को और भी ज़्यादा बेहतर बना सकें.
ट्रेनिंग देश के 29 हज़ार स्कूल तक पहचाने का लक्ष्य
CBSE का प्लान है कि देशभर के 29 हज़ार स्कूलों के 15 लाख शिक्षकों तक इस नवीन प्रशिक्षण को पहुंचाया जाए जिसके माध्यम से Education को और भी ज़्यादा बेहतर और अपग्रेड किया जा सके यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत होगी. जिसका उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच में और भी ज़्यादा बेहतर समझ को विकसित किया जा सके साथ ही टीचर्स को विषय आधारित training दी जाए.
Subject Oriented Training
इस ट्रेनिंग में Chemistry , physics , history , social science जैसे तमाम विषयों के आधार पर शिक्षकों को वर्गीकृत करके Training दी जाएगी जिससे कि वे अपने विषय को और ज़्यादा बेहतर ढंग से छात्रों तक पहुँचा सकें एवं खेल- खेल में उनको बेहतर समझ विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकें. इससे पहले CBSE द्वारा प्रशिक्षण सामूहिक दिया जाता था लेकिन इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को Subject Oriented Training देने का लक्ष्य रखा गया है.
होगा बड़ा फायदा
सामूहिक शिक्षण में शिक्षकों को अपने विषय के बारे में कम जानकारी मिल पाती थी लेकिन अब Maths के टीचर को Maths का ही टीचर प्रशिक्षण देगा , Chemistry का टीचर Chemistry के टीचर के साथ ही संवाद करेगा. वहीं Social Science का टीचर अपने ही स्ट्रीम के टीचर्स के साथ आपस में बैठकर एक दूसरे से चर्चा करेंगे और विषय को और भी ज़्यादा सरल बनाने का प्रयास करेंगे. इससे छात्रों का रिजल्ट तो बेहतर होगा ही साथ में ही Teachers के Teaching Methods में भी बदलाव आएगा जिसका सीधा – सीधा असर छात्रों के Result पर देखने को मिल सकता है
एक्सपर्टस ने कहा शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव
Experts के मुताबिक़ CBSE द्वारा लाखों टीचर्स को प्रशिक्षित करना शिक्षा में एक बहुत बड़े बदलाव का संकेत है इस Training से टीचर्स का सिखाने का तरीका तो बदलेगा साथ ही वे बेहतर ढंग से अपनी बात को बात को Students तक पहुंचा पाएंगे और बच्चों का evaulation भी नए तरीके से कर पाएंगे.