Apple will open four new stores in India :भारत को एप्पल देगा जल्द खुशखबरी, CEO टिम कुक ने किया एलान

Avatar photo

Updated on:

apple

Apple will open 4 new stores in India : भारत में Apple की लगातार तरक़्क़ी और तेज़ी को देखते हुए अब Apple कंपनी भारत में कुछ नए स्टोर खोलने की तैयारी में है आपको बता दें कि भारत से Apple का एक्सपोर्ट भी बहुत तेज़ी से बढ़ा है

यहाँ तक कि भारत में एक्सपोर्ट बढ़ने से Apple  कंपनी की चीन से निर्भरता लगातार कम होती चली जा रही है और कंपनी को भारत जैसा बड़ा व्यापार और बाज़ार एक साथ मिलना कंपनी के लिए बेहद मुनाफ़ा भरा साबित हो रहा है इन सबको देखते हुए इन सभी चीज़ों को देखते हुए कम्पनी बहुत जल्द भारत में 4 नए स्टोर खोलने की तैयारी में है

एक्सपोर्ट के तोड़े सारे रिकॉर्ड

आपको बता दें कि Apple ने भारत में सितंबर में एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसको लेकर कम्पनी काफ़ी गंभीर दिखाई दे रही है कंपनी का रेवेन्यू 94.9 बिलियन डॉलर के पार जा चुका है जो पिछले साल से 6% ज्यादा है इस उत्साह को देखते हुए कंपनी के CEO टिम कुक ने कहा टीम भारत में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी में है

भारत से कंपनी कर रही दिन दूनी रात चौगुनी

भारत से एप्पल कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग से दुनिया भर में एक्सपोर्ट कर रही है और ये एक्सपोर्ट दिनों दिन बढ़ रहा है जो कि 50,455 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है ये आंकड़ा पिछले छह महीने का है भारत से Apple का निर्यात 30 फ़ीसदी तक पहुँच चुका है आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनी Apple का चीन में मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा काम है लेकिन अमेरिका और चीन के बीच तनाव की वजह से कंपनी को रिस्क उठाने पड़ रहे थे

इससे कंपनी के लिए प्रॉब्लम खड़ी हो रही थी तो इन सबको लेकर Apple company अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को किसी और देश में लेकर जाना चाहती थी जिसके लिए भारत उसके लिए सबसे मुफ़ीद रहा और इस वजह से भारत में लगातार Apple की ग्रोथ देखी जा रही है और भारत में Apple अपने प्लांट को एक्सटेंड कर रह है कंपनी लगातार अच्छी ख़ासी संख्या में एक्सपोर्ट के आंकड़े भी दे रही है 

tim cook will open 4 new stores in India
tim cook will open 4 new stores in India

टिम कुक का एलान, जल्द खोलेगें नए स्टोर्स

iPhone लगातार अपनी रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ा रहा है जिसमें भारत का बेहद अहम हिस्सा है सितंबर क्वार्टर की अगर बात करें तो रेवेन्यू काफ़ी आगे चला गया है रेवेन्यू रिकॉर्ड बहुत ज़्यादा हैं जिसको देखते हुए टिम कुक ने गुरुवार को इंडिया का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत में लोगों का उत्साह देखकर मैं हैरान हूं, यही वजह है कि हमने रिकॉर्ड रेवेन्यू स्थापित किए हैं, Apple के लिए यह काफ़ी ख़ास है

आपको बता दें कि अभी तक Apple company के भारत में सिर्फ़ दो स्टोर्स है सबसे पहला स्टोर मुंबई के BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में शुरू हुआ था जिसके बाद में दूसरा स्टोर नई दिल्ली के साकेत में खोला गया तो अब टिम कुक ने कहा है कि हम भारत में जल्द ही चार नए स्टोर्स को ओपन करने वाले हैं और हम एजुकेशन में भी काम करना चाहते हैं

साथ में टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसा करना हमारे लिए काफ़ी आसान होने वाला है  एप्पल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग का कारोबार 50,000 करोड़ रुपए को पार कर चुका है यही वजह है कि चीन की चिंता काफ़ी बढ़ गई है और वहीं Apple को इसका सीधा सीधा फ़ायदा मिला रहा है साथ में यह भी बता दें कि भारत में टाटा, पैगाट्रॉन और ताइवान की मशहूर कंपनी फॉक्सकॉन टेक भी भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment