Ap Surya Shakti Yojana : रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी योजना 2024 ,एपी सूर्य शक्ति योजना पंजीकरण क्या है आंध्र प्रदेश

Avatar photo

Published on:

Ap surya shakti yojana

Ap Surya Shakti Yojana : आंध्र प्रदेश सरकार सोलर पैनल को लेकर एक योजना लेकर आई है जिसमें आंध्र प्रदेश सरकार अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देगी और इस योजना का नाम “एपी सूर्य शक्ति योजना पंजीकरण 2024” (Ap Surya Shakti Yojana) है

इसमें सब्सिडी वाली रूफटॉप सोलर पैनल जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 है इसे व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को केवल ₹10,000 में प्रदान किया जाएगा उपभोक्ता रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए एपी शक्ति योजना पंजीकरण कर सकते हैं इसमें सभी उपभोक्ता रूफटॉप सोलर पैनल यूनिट लगा सकते हैं

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता निकटतम मीसेवा केंद्रों पर जा सकते हैं और अपना नाम पंजीकरण करवा सकते हैं और रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹50 है और सभी सोलर पैनल बाजार में ₹60,000 तक की लागत पर मिलती हैं और उन्हें केवल ₹10,000 में सब्सिडी प्रदान किया जाएगा ।

एपी सूर्य शक्ति योजना (Ap Surya Shakti Yojana) की मुख्य विशेषताएं

इस योजना में सरकार घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी जिससे उपभोक्ता के परिवारों को लाभ मिलेगा और परिवार सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं और मांग पूरी होने के बाद इसे बिजली विभाग को बेच भी सकते हैं इस योजना में उपभोक्ता परिवार घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं

और जिसे बाद में बेचकर उससे आय भी अर्जित कर सकते हैं सौर पैनल की कीमत ₹60,000 तक की है लेकिन यह परिवारों को ₹10,000 में मिल जाएगी। इस योजना में उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो 1ए और 1बी की श्रेणी में आते हैं

और इन परिवारों में केंद्र सरकार की पहल के तहत सौर ऊर्जा भी स्थापित की जाएगी और (Ap Surya Shakti Yojana) इस योजना का लाभ केवल गुंटूर के परिवारों को ही मिलेगा ।

एपी सूर्य शक्ति योजना (Ap Surya Shakti Yojana) के लिए पात्रता मानदंड

जो भी उम्मीदवार अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं उनके घर या इमारत की छतों पर 100 वर्ग फीट का छाया रहित क्षेत्र उपलब्ध होना चाहिए और सब्सिडी के लिए सोलर पैनल छत पर केवल 1 किलोवाट क्षमता वाले उम्मीदवारों को ही प्रदान किया जाएगा और सौर इकाई विशेष रूप से पेंट हाउस या पानी की मोटरों के लिए नहीं दी जाएगी

डिस्कॉम ने गुंटूर शहर और आंध्र प्रदेश के जालंधर शहरों में सोलर यूनिट लगाने के लिए 3 कंपनियों के साथ समझौता किया है इन तीन कंपनियों के नाम है रेस पावर एक्सपर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान, सन लाइन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई और जुन्ना सोलर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद ।

एपी सूर्य शक्ति योजना (Ap Surya Shakti Yojana) के लिए जरूरी दस्तावेज

(Ap Surya Shakti Yojana) इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास यह जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है जिसमें आय विवरण, आवासीय प्रमाण, बिजली कबरेज और संपत्ति के दस्तावेज यह सारे जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है और इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास संपत्ति से संबंधित कागज होने चाहिए

जिसमें पैनल लगाने के लिए छत पर पर्याप्त जगह हो और बिजली कवरेज में उम्मीदवार को घर की बिजली खपत का ब्यौरा देना होगा जिससे यह पता लग सके कि घर में एक किलोवाट क्षमता का उपभोक्ता है या नहीं तभी परिवार  सरकार से सब्सिडी का फायदा ले सकेगा।

 एपी सूर्य शक्ति योजना (Ap Surya Shakti Yojana) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जिसमें इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार को पास के ही में मीसेवा केंद्र पर जाना है और केंद्रों में सौर पेनल इकाई स्थापना के लिए दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना होगा

और पंजीकरण के समय इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में ₹50 का भुगतान करना होगा वैसे सौर ऊर्जा इकाइयों की वास्तविक लागत ₹60,000 है लेकिन जिस परिवारों को यह सहायता मिलेगी उन्हें ₹10,000 में दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment