Airport Jobs 2024: हवाई अड्डे पर जॉब करने का मिल रहा है मौका ,12th पास कर सकते हैं अप्लाई 

Avatar photo

Published on:

airport job 2024

Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024 अगर आप भी हमेशा से एयरपोर्ट पर काम करने का सोच रहे थे तो आपके पास एक बढ़िया मौका है  ,जिसमें भारतीय एवियशन सर्विसेज (BAS) ने हवाई अड्डा के लिए 3000 से भी अधिक पद निकाले हैं जिसमें ग्राहक सेवा एजेंट और लोडर /हाउसकीपिंग के लिए जगह निकली हैअगर आप भी एयरपोर्ट पर जॉब करना चाहते है तो और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए  इस भर्ती में महिला और पुरुष कस्टमर सर्विस एजेंट/एयरपोर्ट हाउसकीपिंग की नियुक्तियां की जाएगी इसमें ग्राहक सेवा अभिकर्ता (CSA)के लिए 2653 लोडर और हाउसकीपिंग के लिए 255 जगह निकाली गई है 

Airport Jobs 2024  Eligibility

अगर आप भी इस जॉब को करना चाहते हैं तो आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है और आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होना जरूरी है और उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी इसमें ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी  जाएगी 

Salary 

इसमें आपको सैलरी CSA के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 13000 से 30000 तक सैलरी दी जाएगी और वहीं पर लोडर /हाउसकीपिंग को 12000 से 20000 हर महीने सैलरी दी जाएगी 

Application Fee

 इसमें CSAके पद के लिए आवेदन फॉर्म की फीस ₹380 और लोडर /हाउसकीपिंग के लिए आवेदन फीस 340 रुपए रखी गई है 

Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा

अगर आप इस जॉब को करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं और बाकी की जानकारी भी ले सकते हैं 

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment