आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन पार्ट 2 आखिरकार रिलीज हो चुका है, और फैंस इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं। MX Player और Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही यह सीरीज बाबा निराला के जाल, राजनीति और बदले की कहानी को आगे बढ़ाती है। आइए जानते हैं कि इस बार की कहानी कितनी दमदार है और दर्शकों को यह कितना पसंद आ रही है।
क्या है Aashram Season 3 Part 2 की कहानी?
इस पार्ट में पम्मी (अदिति पोहनकर) की वापसी होती है, लेकिन इस बार वह केवल एक शिष्या नहीं, बल्कि बदले की आग में जलती हुई महिला है। पम्मी को जेल में डाला जाता है, जहां उसे अपनी मां के निधन की खबर मिलती है। उसकी हालत देखकर बाबा निराला (बॉबी देओल) उसे रिहा करवा देते हैं, लेकिन पम्मी इस बार सेवा के नाम पर आश्रम में लौटकर अपने तरीके से बदला लेने की साजिश रचती है।
कैसा है निर्देशन और स्क्रीनप्ले?
प्रकाश झा एक बार फिर अपनी दमदार स्टोरी टेलिंग से दर्शकों को बांधने में सफल रहे हैं। हालांकि, एपिसोड थोड़े लंबे लग सकते हैं, लेकिन हर सीन के साथ दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ती जाती है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स प्रभावी हैं, जो शो को ज्यादा दिलचस्प बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोमांस की बहार, अभिरा और अरमान का रिश्ता हुआ मजबूत!
बॉबी देओल और अदिति पोहनकर की एक्टिंग ने बनाया शो को खास
बॉबी देओल ने बाबा निराला के रूप में फिर से साबित किया है कि वह ऐसे ग्रे किरदारों के लिए परफेक्ट हैं। वहीं, अदिति पोहनकर ने इस बार शो की स्टार परफॉर्मेंस दी है। उनकी आंखों में बदला साफ नजर आता है, जिससे दर्शक खुद को कहानी से जोड़ सकते हैं। चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) और अन्य सह-अभिनेताओं ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।
कहां देखें Aashram Season 3 Part 2?
इस वेब सीरीज को Amazon MX Player पर मुफ्त में देखा जा सकता है, लेकिन इसमें विज्ञापन होंगे। अगर बिना ऐड्स के इसे देखना चाहते हैं, तो आप Amazon Prime Video पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं।
देखें या नहीं?
अगर आप क्राइम, राजनीति और ड्रामा से भरपूर शो देखना पसंद करते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। बाबा निराला की काली दुनिया और पम्मी के बदले की इस कहानी में सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का लगा है।
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)