अबू आसिम आज़मी को औरंगजेब की तारीफ करना पड़ा भारी, महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित

Avatar photo

Published on:

abu asim azmi

मुंबई: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी(abu asim azmi) को औरंगजेब की तारीफ करने के चलते महाराष्ट्र विधानसभा से मौजूदा बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी और शिवसेना नेताओं ने आज़मी के बयान को “देशद्रोह” करार देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

बुधवार को महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में अबू आज़मी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। अबू आज़मी ने हालांकि अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने बयान वापस ले लिया

(abu asim azmi)अबू आज़मी ने क्या कहा था?

अबू आज़मी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि “औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए, वह क्रूर नहीं था। उसने कभी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया, वह एक महान प्रशासक था।” इस बयान के बाद शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और विधानसभा में भारी हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें : Union Bank of India Recruitment 2025 : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2691 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

एफआईआर और जांच शुरू

आजमी के बयान के खिलाफ मुंबई और ठाणे में एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत पर ठाणे पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है।

पहले भी औरंगजेब पर बयान देकर फंस चुके हैं आज़मी

यह पहला मौका नहीं है जब (abu asim azmi)अबू आज़मी ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया हो। साल 2023 में भी उन्होंने मुगल शासक का समर्थन किया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिली थीं और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी।

राजनीतिक विवाद बढ़ा

इस पूरे विवाद के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आज़मी को “देशद्रोही” बताया और कहा कि “शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी ने भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर सनातन धर्म को कमजोर करने का आरोप लगाया

अब देखना होगा कि इस विवाद का अबू आज़मी के राजनीतिक करियर पर क्या असर पड़ता है। फिलहाल, वह बजट सत्र से बाहर कर दिए गए हैं और पुलिस जांच का सामना कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment