UPI to ATM Cash Transfer :बैंको की लाइन से बचने का ये है मस्त सॉल्यूशन

Avatar photo

Published on:

upi to atm cash transfer

UPI to ATM Cash Transfer : वर्तमान समय की बात करें तो किसी को भी नक़द राशि जमा करने के लिए अपने नज़दीकी बैंक की ब्रांच में जाने का मन नहीं होता क्योंकि वहाँ पर भीड़ लगी रहती है और टाइम बहुत खराब हो जाता है इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने हैं लेकिन बैंक जाने से डर लगता है क्योंकि वहाँ पर लगी हुई भीड़ के साथ समय बर्बाद करना किसी को नहीं पसंद लेकिन अब आपके पास आ चुका है एक बेहतरीन सॉल्यूशन मतलब आप ATM से भी खाते में पैसे डाल सकते हैं ये तरीक़ा अब आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे UPI के बारे में तो आप जानते ही होंगे पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा UPI से ट्रांजेक्शन भारत में होता है और लोग इस पर भरोसा भी करते हैं आज UPI का उपयोग हर जगह हो रहा है चाय की दुकान से लेकर सब्ज़ी की दुकान तक, हर ग्राहक और दुकानदार UPI को एक्सेप्ट कर रहा है. अब बैंकों ने शुरू कर दी है एक बढ़िया सर्विस इसके अनुसार अभ आप ATM पर जाकर कैश जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको डेबिट कार्ड या ATM कार्ड नहीं चाहिए

इस सुविधा को अभी देश के दो बड़े बैंकों ने शुरू किया है जिनके नाम हैं Axis bank और union bank दोनें बैंको ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी है कि इनके ग्राहक UPI का उपयोग करके ATM पर जाकर कैश जमा कर सकते हैं.

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने NPCI के साथ मिलकर इस नई सर्विस को शुरू किया है जिसका नाम UPI ICD सर्विस है इस सर्विस में आपको सिर्फ़ UPI का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद आप डिपॉज़िट मशीन पर जाकर नक़द राशि को जमा कर सकते हैं यह सर्विस अभी सभी बैंकों के पास है साथ ही ATM संचालक भी इसका उपयोग कर सकते हैं जमा करने के लिए उसको एक कम समय लगे ऐसी सुविधा मिले तो अब आपको ये सुविधा मिल रही है कि आप ATM पर जाकर अपने पैसे जमा कर सकते हैं

अगर आपको भी इस सुविधा का लाभ लेना है तो आपको नज़दीकी कैश डिपॉज़िट मशीन पर जाना है यहाँ पर आपको अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करके स्क्रीन पर नगद जमा का ऑप्शन सिलेक्ट करना है 

इसके बाद आपको अपना UPI एड्रेस अथवा IFSC कोड दर्ज करना होता है इसके बाद स्क्रीन पर QR कोड आएगा जिसमें स्कैन करना होगा पेमेंट करना होगा

कितनी राशि जमा की गई है ये आपको UPI ऐप में दिखाई देने लग जाएगी और आपको इस ट्रांजेक्शन के लिए OTP भी आएगा जिससे आपको Verify करना होगा और पैसा जमा होने के बाद में आपको एक रसीद मशीन द्वारा मिल जाएगी तो ये था एक आसान सा तरीका जिसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय में और बिना लाइन में लगे पैसे जमा कर सकते हैं

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment