Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर सस्पेंस, सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म

Avatar photo

Published on:

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वैलेंटाइन डे पर दोनों की पोस्ट्स ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

चहल का इमोशनल पोस्ट

वैलेंटाइन डे के मौके पर युजवेंद्र चहल ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, “जैसे आप हैं, वैसे ही आप पर्याप्त हैं। किसी को भी आपको अन्यथा महसूस न करने दें।” इस पोस्ट के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि चहल अपनी निजी जिंदगी में किसी परेशानी से गुजर रहे हैं।

धनश्री का ‘केक तो बनता है’ पोस्ट

वहीं, धनश्री वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज केक तो बनता है।” उनकी इस पोस्ट को लेकर फैंस ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें : New Delhi stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: कुंभ यात्रा में अव्यवस्था से 18 की मौत, दर्जनों घायल

अफवाहें और सोशल मीडिया गतिविधियां

इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा ध्यान तब गया जब फैंस ने देखा कि चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

धनश्री की प्रतिक्रिया

पिछले दिनों धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रोल्स को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था, “बिना किसी तथ्य की जांच किए अफवाहें फैलाना सही नहीं है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करना और आगे बढ़ना पसंद करूंगी।” उनके इस बयान से भी साफ नहीं हुआ कि वास्तव में मामला क्या है।

क्या सच में अलग हो रहे हैं चहल और धनश्री?

इन खबरों के बीच कुछ फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि उनके बीच दरार आ चुकी है। हालांकि, जब तक चहल या धनश्री खुद इस पर खुलकर कुछ नहीं कहते, तब तक सच्चाई पर से पर्दा नहीं उठ सकता।

फिलहाल, क्रिकेट फैंस चहल की आईपीएल 2025 में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जहां वे पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment