Varanasi Gang Rape Case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी(Varanasi) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 19 वर्षीय युवती के साथ सात दिनों तक लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, कुल 23 युवकों ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस ने अब तक 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
29 मार्च से शुरू हुआ खौफनाक सिलसिला
पीड़िता 29 मार्च को अपने एक दोस्त के घर जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक उसे बहला-फुसलाकर लंका स्थित एक कैफे में ले गया और वहीं उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले दिन उसे अन्य आरोपियों के हवाले कर दिया गया,
जिन्होंने उसे हाईवे, होटल, हुक्का बार, गोदाम और निजी कमरों में ले जाकर नशा देकर लगातार दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें : 31 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेगा ‘अंदाज़ अपना अपना’, सलमान-आमिर की जोड़ी फिर दिखेगी साथ
एक के बाद एक बदलते रहे चेहरे और जगहें
पीड़िता ने बताया कि इन सात दिनों में वह लगातार अलग-अलग लोगों के संपर्क में रही, जो मदद का दिखावा कर उसे फिर से किसी अन्य के हवाले कर देते थे। कहीं मसाज के नाम पर, तो कहीं कैफे में नशीला पदार्थ खिला कर उसकी अस्मिता को रौंदा गया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस कार्रवाई और जांच
पीड़िता 4 अप्रैल को किसी तरह घर वापस पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद लालपुर-पांडेयपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई होटलों और हुक्का बार में छापेमारी कर 6 लोगों को हिरासत में लिया। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना के अनुसार, अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस को पीड़िता के बयान पर शक
हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि पीड़िता के बयान में कई विरोधाभास हैं, और जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि क्या घटनाएं उसी क्रम में और उसी प्रकार से हुई हैं जैसा बताया गया है। डीसीपी मीना ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता बालिग है और फिलहाल बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।