UGC NET Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और कटऑफ देख सकते हैं। इसके साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।
ऐसे करें UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट चेक
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- UGC NET December 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
यह भी पढ़ें : Punjab Police recruitment 2025 : 1,746 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
परीक्षा का पूरा विवरण
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा 3 से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में हुई थी। इसमें कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
कितने उम्मीदवार हुए क्वालीफाई?
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए – 5,158 उम्मीदवार
- पीएचडी एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए – 48,161 उम्मीदवार
- केवल पीएचडी एडमिशन के लिए – 1,14,445 उम्मीदवार
जेआरएफ सर्टिफिकेट की वैधता
- जेआरएफ सर्टिफिकेट रिजल्ट जारी होने की तारीख से तीन साल तक वैध रहेगा।
- असिस्टेंट प्रोफेसर सर्टिफिकेट के लिए कोई वैधता सीमा नहीं है।
यूजीसी नेट का स्कोर पीएचडी एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए महत्वपूर्ण होता है। अगर आपने भी परीक्षा दी थी, तो जल्दी से अपना रिजल्ट चेक कर लें।