हम अक्सर सोचते हैं कि हार्ट अटैक का मतलब सिर्फ सीने में तेज दर्द होता है। लेकिन सच्चाई यह है कि दिल खतरे का संकेत बहुत पहले से देना शुरू कर देता है। कई बार ये दर्द मामूली लगते हैं और हम उन्हें सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यही लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
आइए जानते हैं ऐसे 5 दर्द, जिन्हें कभी हल्के में न लें:
1. सीने में दबाव या जलन
ये हमेशा फिल्मों जैसा तेज दर्द नहीं होता। कई बार हल्की जलन, भारीपन या दबाव जैसा अहसास भी हार्ट अटैक की शुरुआती निशानी हो सकता है। अगर दर्द कुछ मिनट से ज्यादा रहे या बार-बार लौटे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
2. जबड़े या गले का दर्द
बिना वजह जबड़े या गले में दर्द होना भी दिल की धमनियों के ब्लॉक होने का इशारा हो सकता है। खासकर महिलाओं में यह लक्षण अक्सर सीने के दर्द की जगह दिखाई देता है।
3. बाएं हाथ या कंधे में दर्द
अगर अचानक बाएं हाथ, कंधे या उंगलियों तक दर्द फैल जाए और इसका कोई कारण न हो, तो इसे “मसल पुल” समझकर टालना खतरनाक हो सकता है।
4. पीठ के बीच दर्द
कंधों के बीच लगातार या अचानक दर्द महसूस होना, खासकर जब पहले ऐसा न हुआ हो, तो इसे हल्के में न लें। यह भी हार्ट प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है।
5. पेट या पेट के ऊपरी हिस्से का दर्द
तेज एसिडिटी, भारीपन या उल्टी जैसा महसूस होना कई बार हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं। अगर इसके साथ पसीना, घबराहट या चक्कर आ रहा हो तो तुरंत मेडिकल मदद लें।
याद रखें, शरीर छोटी-छोटी चेतावनियाँ देता है। इन्हें नजरअंदाज करना जिंदगी पर भारी पड़ सकता है।
नोट:
यह जानकारी सिर्फ जागरूकता के लिए है। किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।