तेजस्वी सूर्या ने सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Avatar photo

Published on:

Tejasvi Surya

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या(Tejasvi Surya) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। यह समारोह परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गईं, जहां कई राजनीतिक नेताओं और समर्थकों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

शादी में शामिल हुए बड़े नेता
(Tejasvi Surya)तेजस्वी सूर्या की शादी में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। तस्वीरों में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय को देखा गया। शादी के बाद बेंगलुरु के गायत्री विहार मैदान में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई शादी
(Tejasvi Surya)तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रस्मों के अनुसार हुई। शादी के बाद 6 मार्च को काशी यात्रा, जेरिगे बेला मुहूर्त और लाजा होम जैसे अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे। इनमें से लाजा होम रस्म में दुल्हन पवित्र अग्नि में तले हुए अनाज अर्पित करती है।

यह भी पढ़ें : MPESB Group 4 भर्ती: 12वीं पास के लिए 966 पदों पर वैकेंसी, 17 मार्च तक करें आवेदन

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?
शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई की रहने वाली एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम कलाकार हैं। उन्होंने गुरु ए.एस. मुरली के मार्गदर्शन में कर्नाटिक संगीत की शिक्षा ली है। शिवश्री ब्रह्म गण सभा और कार्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

वह सिर्फ संगीत और नृत्य तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक फ्रीलांस मॉडल और पेंटर भी हैं। उन्होंने सास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में डिग्री ली है और मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा, उन्होंने संस्कृत और आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में भी पढ़ाई की है।

फिल्मों में भी दे चुकी हैं आवाज
शिवश्री स्कंदप्रसाद ने मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन – भाग 2 के कन्नड़ वर्जन में अपनी आवाज दी थी। वह कई भक्ति गीत भी गा चुकी हैं और भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रस्तुत कर चुकी हैं।

तेजस्वी सूर्या की शादी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment