Tahira Kashyap is diagnosed with breast cancer again : लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप ने एक बार फिर अपने कैंसर की वापसी की खबर साझा की है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने इसे “दूसरा राउंड” बताया और लिखा, “मुझे अभी भी यह है।”
2018 में पहली बार ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी और मास्टेक्टॉमी जैसी प्रक्रिया से गुज़र कर इस बीमारी को मात दी थी। लेकिन इस बार फिर बीमारी ने दस्तक दी है।
Tahira Kashyap ने अपने पोस्ट में लिखा, “सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति – यह आपका नजरिया है। मैं नियमित जांच को चुनती हूं और दूसरों को भी यही सुझाव देती हूं।”
उन्होंने अपने ही अंदाज में लिखा, “जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए। जब जिंदगी उन्हें फिर से आपके सामने फेंकती है, तो उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़िए।”
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये की वृद्धि: उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ेगा
ताहिरा की इस बहादुरी और सकारात्मकता पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें खूब सराहा। पति आयुष्मान खुराना ने लिखा, “मेरा हीरो।” देवर अपारशक्ति खुराना ने लिखा, “आपको जोर से गले लगाता हूं भाभी।” सोनाली बेंद्रे, ट्विंकल खन्ना, गजराज राव, गुनीत मोंगा सहित कई सेलेब्स ने उनके साहस की तारीफ की।
ताहिरा ने पहले भी अपने कैंसर के इलाज की जर्नी को सोशल मीडिया पर बेबाकी से साझा किया है। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रही थीं, जो कीमोथेरेपी का असर था।
उनका यह कदम न केवल जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि कैंसर से जूझ रहे लोगों को उम्मीद और हौसला भी देता है। उन्होंने #नियमितजांच, #मैमोग्राम और #स्तनकैंसर जैसे हैशटैग के साथ इस बार भी अपनी लड़ाई शुरू कर दी है।