Asit Modi’s first reaction on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah controversy : लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ समय से विवादों में घिरा रहा है। शो के कई प्रमुख कलाकारों के एक के बाद एक जाने और मेकर्स पर लगे यौन व मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों के बाद अब पहली बार निर्माता असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।
“सभी को माफ कर चुका हूं”: असित मोदी
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, “जो भी कलाकार शो से गए, वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं, लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा।
उन्होंने मेरे शो के लिए मेहनत की है और मैं उन्हें माफ कर चुका हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि शो की सफलता अकेले उनकी नहीं, बल्कि पूरी टीम की देन है।
“दया भाभी की वापसी जल्द”
शो की सबसे लोकप्रिय किरदार ‘दया बेन’, जिन्हें दिशा वकानी निभाती थीं, की वापसी को लेकर भी असित मोदी ने बड़ा अपडेट दिया।
उन्होंने बताया कि दया भाभी के किरदार की वापसी तय है, हालांकि दिशा वकानी की वापसी मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा, “हमने कुछ नई एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है, जल्द ही दर्शकों को नई दया भाभी देखने को मिलेंगी।”
यह भी पढ़ें : शादी के आठ साल बाद जहीर-सागरिका के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे का नाम रखा फतेहसिंह खान
पुराने कलाकारों से विवाद और आरोप
2022 में शो छोड़ने वाले शैलेश लोढ़ा ने असभ्य भाषा और बकाया भुगतान को लेकर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफ़र मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसे निर्माताओं ने खारिज किया था।
दयाबेन के अलावा और भी बदलाव
भव्य गांधी, जिन्होंने ‘टप्पू’ का किरदार निभाया, वे भी शो छोड़ चुके हैं। उन्हें राज अनादकट ने रिप्लेस किया था, और अब यह किरदार नीतीश भलूनी निभा रहे हैं। वहीं, मुनमुन दत्ता (बबीता जी) को जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर विवादों का सामना करना पड़ा था।
क्या फिर चमकेगा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का पुराना जादू?
अब जबकि असित मोदी शो की दिशा सुधारने और पुराने किरदारों की वापसी की बात कर रहे हैं, देखना होगा कि क्या यह कॉमेडी शो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाएगा।